POLITICAL WAR: पुराने समझौते पर कांग्रेस-बीजेपी में घमासान, 'देशद्रोही' किसने कहा?
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के एक बयान के अनुसार, चंद्रशेखर की सरकार के दौरान, जिसमें कांग्रेस समर्थक थी, एक समझौता हुआ था जिसके तहत जानकारी दूसरे देशों को दी जानी थी। इस आरोप पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने प्रतिक्रिया देते हुए प्रश्न किया, "अच्छा मान लीजिये की हमने इम्प्लिमेंट किया। की 16 साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही। उसके बाद 6 साल अटल बिहारी वाजपेयी 11 साल मोदी जी, अगर उस संधि में गड़बड़ी है या गड़बड़ी था, क्यों नहीं चेंज किया? इन्होंने?" इसके अतिरिक्त, बिहार में जेडीयू और बीजेपी की गठबंधन सरकार में 'ऑपरेशन्स इंदौर' को पाठ्यक्रम में शामिल करने को लेकर दोनों दलों के बीच मतभेद सामने आया है।
























