PM Modi J&K Visit: Chenab Bridge, Anji पुल का उद्घाटन, Kashmir को Vande Bharat की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 जून को जम्मू कश्मीर में विश्व के सबसे ऊंचे चिनाब रेल आर्च ब्रिज और देश के पहले केबल आधारित अंजी पुल का उद्घाटन किया, साथ ही कटरा से श्रीनगर के बीच दो वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई, जिससे यात्रा का समय घटकर लगभग तीन घंटे रह जाएगा। पाकिस्तान के संदर्भ में प्रधानमंत्री ने 6 मई का जिक्र करते हुए कहा, "अब पाकिस्तान कभी भी ऑपरेशन सिंधुर का नाम सुनेगा तो उसे अपनी शर्मनाक शिकस्त याद आएगी," और यह भी कहा कि पाकिस्तान ने 22 अप्रैल को पहलगाम में टूरिस्ट पर हमला करके इंसानियत और कश्मीरियत पर वार किया था। इसके अतिरिक्त, जम्मू में एक नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखी गई और प्रधानमंत्री ने वंदे भारत ट्रेन में स्कूली बच्चों व रेलवे कर्मचारियों से संवाद किया।
























