MP News: गुंडा बनने की चाह में पुलिस ने दिखाई ऐसी राह की कान पकड़ कर मांगी माफी
मध्य प्रदेश के इंदौर में तलवार लहराते हुए अपशब्द लिखकर वीडियो बनाना कुछ गुंडों पर भारी पड़ गया....जिन्हें पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया कि अब वो माफी मांग रहे हैं....रहम की गुहार लगा रहे हैं.....और गुंडागर्दी को पाप बता रहे हैं..... दरअसल ये वीडियो बनाने वाले चारों आरोपियों ने एक रील बनाई थी....जिसमें ये रात में तलवार लहराकर चलते दिख रहे थे....पुलिस ने जैसे ही इस रील को देखा....तो चारों आरोपी की तलाश की गई...इन्हें पकड़ा गया...और फिर ऐसा सबक सिखाया गया कि अब ये गुंडागर्दी को पाप...और पुलिस को अपना बाप बता रहे हैं.....पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी इस तरह के वीडियो के जरिेए इलाके में खौफ पैदा करना चाहते थे...और अपना गुंडागर्दी वाला रसूख कायम करना चाहते थे....ऐसे में इन्हें फौरन गिरफ्तार किया गया...और ऐसा सबक सिखाया गया कि ये अब ऐसी हिमाकत दोबारा नहीं करेंगे....
























