Lok Sabha Elections 2024: पूर्वांचल में सपा या बीजेपी...सियासी हवा है किसकी ओर?
ABP News: लोकसभा चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके हैं...छठे चरण में पूर्वांचल की 14 सीटों पर भी वोट डाले गए...जिसके बाद ये चर्चा जोर पकड़ रही है...कि यूपी के पूर्वी हिस्से में बसने वाली आबादी का जोर किस ओर है? बीजेपी हो, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बीएसपी, या फिर राजभर, संजय निषाद, और अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल सोनेलाल...हर किसी के लिए पूर्वांचल के नतीजे एक तरह का लिटमस टेस्ट होने वाले हैं. ऐसा इसलिए भी...क्योंकि माना यही जा रहा है...कि सत्ता के संग्राम की दिशा पूर्वांचल के पावर गेम से तय होने वाली है ! यूं तो चुनाव दिल्ली की सत्ता का है...और चुनावी दंगल में देश की हर एक सीट अहम है...लेकिन पूर्वांचल की अहमियत कहीं ज्यादा है...ऐसा इसलिए, क्योंकि यूपी के इस हिस्से में देश के कई राज्यों से ज्यादा सीट हैं.





























