एक्सप्लोरर
Landslide: पहाड़ी से मलबा, Highway जाम, BRO टीम ने रास्ता खोला!
पहाड़ी से मलबा इतनी तेजी से नीचे आया कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। एक पल भर में पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा खाई में समा गया। पहले मलबा धीरे-धीरे आ रहा था, फिर अचानक बड़े-बड़े पेड़ भी खिसकने लगे और सेकंडों में हाईवे मलबे से पूरी तरह पट गया। इस घटना की चपेट में कोई नहीं आया, यह राहत की बात रही। समय रहते गाड़ी चालकों ने अपनी गाड़ियों को पहले ही रोक लिया था। भारी Landslide की घटना से सड़क पर भारी जाम लग गया, जिसके कारण राहगीरों को कई घंटों तक जूझना पड़ा। मौके पर पहुंची BRO टीम ने मुश्किल से हाईवे को साफ किया, तब जाकर यातायात दोबारा शुरू हो पाया।
न्यूज़
New Year Celebration: नए साल की दस्तक..पार्टी ऑल नाइट | New Year
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट

























