Kolkata Doctor Case: Mamata Banerjee ने निकाला पैदल मार्च | TMC | ABP News
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार (16 अगस्त) को कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के की घटना के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर रैली निकाली है. जिसमें सीएम ममता बनर्जी ने पीड़ित के लिए न्याय और आरोपी के लिए मृत्युदंड की मांग कर रही हैं. बीती 9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार किया है. सीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने कहा, "हम तो दोषियों के लिए फांसी की मांग करते हैं.





























