Breaking: एमपी के छिंदवाड़ा में 8 लोगों की हत्या, आरोपी ने भी फांसी लगाकर की आत्महत्या | ABP News
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में वीभत्स सामूहिक हत्याकांड का एक मामला सामने आया है. जिले की अंतिम सीमा में बसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदलकछार में एक आदिवासी परिवार में 8 लोगों की सामुहिक हत्या कर दी गई. परिवार के बेटे ने ही सभी को कुल्हाड़ी से काट कर मार डाला. इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. बेटे द्वारा किए गए इस खौफनाक हत्याकांड की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आदिवासी परिवार के एक यवक ने कुल्हाड़ी से अपने माता-पिता, पत्नी बच्चे और भाई सहित परिवार के आठ लोगों को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद उसने खुद को भी फांसी लगा ली.





























