Anurag Kashyap ने नए साल के ट्वीट पर Amitabh Bachchan को घेरा
देर रात जब अमिताभ बच्चन ने न्यू ईयर को लेकर एक ट्वीट किया तो अनुराग कश्यप ने जो जवाब दिया उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने कहा कि नया साल आने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. उन्होंने कहा कि ज़्यादा परेशान होने की बात नहीं है, बस 19-20 का ही फर्क है. अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट का अनुराग कश्यप ने जवाब देते हुए कहा, ''इस बार फर्क उन्नीस बीस का नहीं है सर, इस बार फ़र्क़ बहुत बड़ा है. फ़िलहाल आप कृपया अपनी सेहत का ख़याल रखें. अपने हिस्से का आपने 90 के दशक में ही कर दिया था, तबसे अपने अंदर का बच्चन हम अपने अंदर ले के घूम रहें हैं. इस बार सामने गब्बर हो या लाइन या फिर शाकाल, हम भी देखेंगे.''





























