अब जल्दी कंफर्म होंगे ट्रेन में वेटिंग टिकट, रेलवे ने बदले नियम, बुकिंग से पहले जान लें ये बातें
Railway Waiting Ticket Rules: अब ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की अगर वेटिंग टिकट होती है. तो उसके कंफर्म होने के चांस बढ़ जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं नियमों में क्या किया गया है बदलाव.

Railway Waiting Ticket Rules: भारत में रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन के जरिए सफर करते हैं. रेलवे की ओर से इन यात्रियों के लिए हजारों की संख्या में ट्रेनें चलाई जाती है. ट्रेन में सफर करने वाले ज्यादातर यात्री सफर से पहले रिजर्वेशन करवा कर जाना पसंद करते हैं. अक्सर देखा गया है यात्रियों को बुकिंग करने के बाद कंफर्म टिकट नहीं मिलती है.
कई बार लोगों की टिकट वेटिंग में चले जाती हैं. लेकिन कई बार कंफर्म टिकट नहीं मिलती है. मगर अब रेलवे की ओर से नियमों में बदलाव कर दिया है. जिससे ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की अगर वेटिंग टिकट होती है. तो उसके कंफर्म होने के चांस बढ़ जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं नियमों में क्या किया गया है बदलाव.
जल्दी कंफर्म होगी वेंटिग टिकट
भारतीय रेलवे से सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए एक बड़ी खबर आई है. अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं. और आपको अक्सर वेटिंग टिकट मिल जाती है. तो अब आपकी टिकट कंफर्म होने के चांस बढ़ जाएंगे. बता दें रेलवे ने अब 25% वेटिंग टिकट जारी करने का नियम लागू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: फ्लाइट में कैसे मिलती है अपनी पसंद की सीट? ये टिप्स आएंगे आपके काम
यानी ट्रेन के कोच की जितनी सीटिंग कैपेसिटी है मान लीजिए किसी कोच में अगर 80 सीटें हैं. तो उसके बराबर 25% टिकट ही वेटिंग में जारी किए जाएंगे. यह नियम एसी और स्लीपर सभी कोचों में समान रूप से लागू होगा. आपको बता दें अलग-अलग जोन के हिसाब से पहले यह लिमिट अलग तय थी, सेंट्रल और वेस्टर्न जोन में पहले 40% तक वेटिंग टिकट जारी होते हैं.
यह भी पढ़ें: रेलवे ने इन राज्यों से सफर करने वालों मुसाफिरों की बढ़ाई मुश्किलें, जून से लेकर जुलाई तक कैंसिल की इतनी ट्रेनें
6 में से 1 टिकट भी कंफर्म तो कर सकेंगे सफर
रेलवे ने वेटिंग टिकट को लेकर एक नियम और बदल दिया है. एक पीएनआर पर ट्रेन में अधिकतम 6 टिकट ही बुक हो सकते हैं. अगर किसी ने एक पीएनआर पर 6 टिकट बुक करवाएं हैं. और उसमें से अगर एक भी टिकट कंफर्म नहीं हुई है. तो कई भी सफर नहीं कर पाता था. लेकिन अब अगर 6 में से 1 टिकट भी कंफर्म है. तो वह यात्री सफर कर सकता है. बता दें इससे बहुत से यात्रियों को फायदा होगा.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान कार्ड होने पर भी अस्पताल में मांगे जाएं पैसे तो क्या करें, कहां कर सकते हैं शिकायत?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























