इस एक सर्टिफिकेट के बिना रुक सकती है आपकी पेंशन, जानिए कैसे कर सकते हैं अप्लाई
Pension Rules: पेंशन हासिल करते रहने के लिए हर साल यह जरूरी दस्तावेज समय पर जमा करना होता है. बिना इसके रुक सकती है पेंशन. जान लें कैसे कर सकते हैं अप्लाई.

रिटायरमेंट के बाद पेंशन ही बुजुर्गों के जीने का सहारा होती है. यही हर महीने उनके जिंदगी जीने की जरूरतें पूरी करती है. रिटायरमेंट के बाद हर कोई चाहता है कि उसकी पेंशन बिना किसी रुकावट के मिलती रहे. लेकिन कई बार छोटी-सी लापरवाही बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है. खासकर जब जरूरी कागज़ पूरे समय पर जमा न हों. पेंशनर्स के लिए एक अहम दस्तावेज हर साल बनवाना ज़रूरी होता है.
इसे समय पर अपडेट न करने पर पेंशन रोक भी दी जाती है. अच्छी बात यह है कि अब इसके लिए लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं पड़ती. आप से घर बैठे भी हासिल किया जा सकता है. इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ऑप्शन मौजूद हैं. जान लें कैसे कर सकते हैं इसके लिए अप्लाई ताकि पेंशन मिलने में कोई रूकावट न आए.
लाइफ सर्टिफिकेट करना होता जमा
पेंशन पाने वालों के लिए हर साल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होता है. इसका मकसद यह साबित करना है कि पेंशनर जीवित हैं और उन्हें पेंशन मिलती रहनी चाहिए. पहले यह प्रोसेस सिर्फ बैंक ब्रांच या पेंशन ऑफिस जाकर ही पूरी की जाती थी. जिसमें बहुत से बुजुर्गों को दिक्कत होती थी. लेकिन अब इसे आसान बना दिया गया है.
यह भी पढ़ें: बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं और 5 महीने में पूरे हो गए फास्टैग पास के पूरे ट्रिप तो क्या होगा, आगे कैसे होगा सफर?
पेंशनर चाहें तो ऑनलाइन आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं. इसके अलावा वह नजदीकी काॅमन सर्विस सेंटर, बैंक या पोस्ट ऑफिस में भी इस प्रोसेस को कर सकते हैं. सही समय पर लाइफ सर्टिफिकेट न जमा करने पर पेंशन रोक दी जाती है. इसलिए इसे समय रहते पूरा करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में घर के साथ मिलेगा गैरेज भी, DDA ला रहा हाउसिंग स्कीम, जानें कौन कर सकता है आवेदन
कैसे बनवाएं लाइफ सर्टिफिकेट?
लाइफ सर्टिफिकेट बनवाना अब पहले से काफी आसान हो गया है. पेंशनर चाहें तो नजदीकी बैंक शाखा, डाकघर या कॉमन सर्विस सेंटर जाकर इसे बनवा सकते हैं. यहां आधार बेस्ड बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन से सर्टिफिकेट तुरंत जनरेट हो जाता है. अगर घर से बाहर नहीं जा पर रहे हों तो Jeevan Pramaan App के जरिए मोबाइल या लैपटॉप से भी यह बनाया जा सकता है. इसमें आधार नंबर, पेंशन आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है. ऑथेंटिकेशन पूरा होते ही डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट हो जाता है.
यह भी पढ़ें: फास्टैग का एनुअल पास खरीद लिया और 6 महीने में बेचने वाले हैं कार, क्या दूसरे वाहन में हो जाएगा ट्रांसफर?
Source: IOCL






















