बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं और 5 महीने में पूरे हो गए फास्टैग पास के पूरे ट्रिप तो क्या होगा, आगे कैसे होगा सफर?
Annual Fastag Pass Rules: 15 अगस्त से शुरू हो चुके एनुअल फास्टैग पास की 200 ट्रिप्स अगर एक साल से पहले 5 महीने में ही खत्म हो जाए. तो फिर कैसे होगा आगे सफर. जान लें क्या करना होगा.

एक राज्य से दूसरे राज्य ट्रैवल करते हुए रास्ते में पड़ने वाले हाईवे और एक्सप्रेस वे पर लोगों को टोल टैक्स चुकाना होता है. टोल टैक्स चुकाने केे लिए अब देश में फास्ट तकनीक यानी फास्टैग आ चुका है. देश में कल से यानी 15 अगस्त से एनुअल फास्टैग पास शुरू होगा है. जो साल भर के लिए इस्तेमाल हो सकेगा. आपको बता दें इस के लिए 3000 रुपये चुकाने होंगे.
जिसकी वैलेडिटी एक साल के लिए होगी या फिर 200 ट्रिप्स कंप्लीट होने तक . इस बीच कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि अगर कोई बहुत ज्यादा सफर करता है. और महज 5 महीने में ही 200 ट्रिप्स कंप्लीट कर लेता है. तो फिर बाकी के साल वह कैसे सफर करेगा. चलिए आपको बताते हैं इसे लेकर क्या हैं नियम.
फास्टैग पास की ट्रिप 5 महीने में पूरी हो जाएं तो?
कल यानी 15 अगस्त से देश भर में एनुअल फास्टैग पास शुरू कर दिया गया है. अब कोई भी चार पहिया वाहन देश में एनुअल फास्टैग पास हासिल कर सकता है. इसमें 200 ट्रिप्स या फिर एक साल की वैलेडिटी इसमें से जो शर्त पहले पूरी होती है वही मान्य होगी. अब ऐसे में लोगों के मन में सवाल यह उठ रहा है कि अगर किसी ने 5 महीने के भीतर ही अपनी 200 ट्रिप्स पूरी कर लीं.
यह भी पढ़ें: जिन एक्सप्रेसवे पर बाइक को देना पड़ता है टोल, क्या वे भी ले सकते हैं फास्टैग एनुअल पास?
तो फिर आगे साल भर किस तरह सफल हो पाएगा. तो आपको बता दें ऐसे में वाहन मालिक के पास दो ऑप्शन होंगे. पहले वह अपने एनुअल फास्टैग पास को रिन्यू करवा सकता है. इसके लिए उसे 3000 रुपये चुकाने होंगे. उसे दोबारा से वही वैलिडिटी मिल जाएगी. या फिर वह अपने फास्टैग के जरिए भी पेमेंट कर सकता है. जो कि हर टोल पर उसके खाते से कटेगी.
यह भी पढ़ें: कार की चाबी खो गई और आपने बनवा ली डुप्लीकेट, क्या तब भी मिलता है इंश्योरेंस क्लेम?
कैसे खरीद सकते हैं एनुअल फास्टैग पास?
एनुअल फास्टैग पास आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते है. इसके लिए आपको Rajmarg Yatra ऐप या NHAI की आधिकारिक वेबसाइट https://nhai.gov.in/#/ पर जाना होगा. यहां जाकर आपको अपने व्हीकल नंबर और फास्टैग की जानकारी दर्ज करनी होगी. पेमेंट सफल होते ही पास तुरंत आपके फास्टैग से लिंक हो जाता है. इसके बाद आपको इसे एक्टिवेट करना होता है. एनुअल फास्टैग पास लेने के बाद आपको हर टोल पर अलग से पैसे देने की जरूरत नहीं रहेगी. आप आसानी से सफर कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: ऐसे करेंगे बुक तो ट्रेन में कंफर्म मिलेगा टिकट, IRCTC के सीक्रेट फीचर्स को नहीं जानते होंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























