दिल्ली में घर के साथ मिलेगा गैरेज भी, DDA ला रहा हाउसिंग स्कीम, जानें कौन कर सकता है आवेदन
DDA Scheme For Parking: डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम में फ्लैट्स के साथ कार और स्कूटर गैरेज की सुविधा भी मिलेगी. इस योजना के जरिए कौन कर सकता है आवेदन? जानें पूरी जानकारी.

दिल्ली जैसे शहर में घर खरीदना सभी के लिए बहुत बड़ी बात होती है. अगर आप भी दिल्ली में घर लेने की सोच रहे हैं. तो फिर यह खबर आपके लिए है. दिल्ली में लोग कोशिश करें तो घर तो मिल ही जाता है. लेकिन पार्किंग की बड़ी समस्या होती है. अक्सर देखने को मिलता है कहीं पार्किंग के लिए जगह कम पड़ जाती है तो कहीं पार्किंग को लेकर झगड़े हो जाते हैं. अब दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA इस समस्या को हल करने के लिए नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम लेकर आ रहा है.
इस स्कीम की खासियत यह होगी कि इसमें मिलने वाले फ्लैट्स के साथ अलग से कार और स्कूटर गैरेज की सुविधा भी दी जाएगी. सबसे अच्छी बात यह है कि इन गैरेज की ई-नीलामी की जाएगी. यानी जो खरीदार चाहेंगे. वह फ्लैट के साथ अपनी जरूरत के मुताबिक पार्किंग स्पेस भी ले सकेंगे. जानें कौन कर सकता है इसके लिए आवेदन.
दिल्ली में घर के साथ मिलेगा गैरेज
डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम के तहत राजधानी में जहांगीर पुरी, नंद नगरी, पीतमपुरा, अशोक विहार, वसंत कुंज, जसोला, रोहिणी और शालीमार बाग जैसे इलाकों में करीब 250 फ्लैट उपलब्ध कराए जाएंगे. खास बात यह है कि फ्लैट्स के साथ कार और स्कूटर पार्किंग की भी ई-नीलामी होगी. जिससे पार्किंग की समस्या से राहत मिलेगी. उप राज्यपाल वीके सक्सेना इस योजना को मंजूरी दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें: ऐसे करेंगे बुक तो ट्रेन में कंफर्म मिलेगा टिकट, IRCTC के सीक्रेट फीचर्स को नहीं जानते होंगे आप
जानकारी के मुताबिक जैसे ही यह स्कीम लॉन्च होगी. मौजूदा अपना घर आवास योजना को बंद कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि नई योजना अगस्त के आखिरी हफ्ते या सितंबर की शुरुआत तक शुरू हो सकती है. आपको बता दें अपना घर आवास योजना की आखिरी तारीख 26 अगस्त है.
इन जगहों पर हैं फ्लैट्स
डीडीए की यह प्रीमियम हाउसिंग स्कीम अलग-अलग आय इनकम ग्रुप के लोगों के लिए फ्लैट और पार्किंग की सुविधा लेकर आई है. वसंत कुंज, जसोला और द्वारका में 39 हाई इनकम ग्रुप फ्लैट हैं. वहीं जहांगीरपुरी, नंद नगरी, द्वारका और पीतमपुरा में 48 मिडिल इनकम ग्रुप फ्लैट उपलब्ध होंगे. रोहिणी में 22 लो इनकम ग्रुप फ्लैट दिए जाएंगे. इसके अलावा पीतमपुरा में 16 कार गैरेज और मॉल रोड व अशोक विहार में 51 स्कूटर गैरेज की ई-नीलामी होगी.
यह भी पढ़ें: बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं और 5 महीने में पूरे हो गए फास्टैग पास के पूरे ट्रिप तो क्या होगा, आगे कैसे होगा सफर?
कितनी होगी कीमत?
इस फ्लैटों की कीमत इनकम ग्रुप के हिसाब से तय की गई है. हाई इनकम ग्रुप यानी HIG फ्लैट की कीमत करीब 1.64 करोड़ रुपये से 2.54 करोड़ रुपये तक होगी. मिडिल इनकम ग्रुप यानी MIG फ्लैट 60 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये तक मिलेंगे. वहीं लो इनकम ग्रुप यानी LIG फ्लैट की कीमत 39 लाख रुपये से 54 लाख रुपये रखी गई है.
कौन कर सकता है आवेदन?
इस योजना के लिए कोई खास पात्रता तय नहीं की गई है. यह योजना पहले आओ, पहले पाओ के हिसाब से है. यानी जो लोग जल्दी आवेदन करेंगे. उन्हें पहले मौका मिलेगा. खास बात यह है कि इस स्कीम में फ्लैट की कीमत पर छूट भी दी जा रही है. ऐसे में दिल्ली में घर और साथ ही पार्किंग लेने का यह अच्छा मौका है.
यह भी पढ़ें: बैंक में किए सिग्नेचर भूल गए तो क्या करें, क्या सीज हो जाएगा खाता? जान लीजिए नियम
Source: IOCL






















