जंग के बीच साइबर अटैक कर रहे पाकिस्तानी हैकर्स, जानें इससे बचने का तरीका
Cyber Attack Safety Tips: मिसाइल और ड्रोन हमलों के बाद अब पाकिस्तान की ओर से हैकर्स ने साइबर अटैक भी शुरू कर दिए हैं. इस तरह आप खुद को बचा सकते है साइबर अटैक से.

Cyber Attack Safety Tips: 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने घूमने गए पर्यटकों पर हमला किया था. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी. जिसमें 25 भारतीय नागरिक तो वहीं एक नेपाली पर्यटक था. इस आतंकी हमले की जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर किया. जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कुल 9 आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया.
इसके बाद पाकिस्तान की सेना की ओर से भारत के सैन्य ढांचो पर हमले की कोशिश की गई. तो जवाब में भारत ने पाकिस्तान को अच्छा खासा नुकसान पहुंचाया. कल भारत-पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का ऐलान कर दिया गया है. लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण ॉबनी है. इस बीच पाकिस्तान की ओर से हैकर्स ने साइबर अटैक भी शुरू कर दिए हैं. इस तरह आप खुद को बचा सकते है साइबर अटैक से.
इस तरह बचें साइबर अटैक से
ड्रोन और मिसाइल्स के बाद अब पाकिस्तान की ओर से भारत पर साइबर अटैक भी किया जा रहा है. युद्ध के इस वक्त में लोगों को डाटा चुराने के लिए अलग-अलग तरीकों से साइबर अटैक किया जा रहा है. पाकिस्तान के हैकर्स की ओर से डांस ऑफ द हिलेरी नाम के मालवेयर अटैक किया जा रहे हैं. इस मालवेयर को हैकर्स मैसेज, ईमेल और सोशल मीडिया के जरिए अलग-अलग ग्रुप में भेज रहे हैं. अगर आपने सावधानी नहीं बरती तो फिर आपका फोन या लैपटॉप हैक हो सकता है.
यह भी पढ़ें: बेसहारा परिवारों के लिए बनाई गई है ये योजना, मिलती है 30 हजार रुपये की मदद
दरअसल आपको इससे बचने के लिए +92 कंट्री कोड वाले मैसेज, कॉल किसी भी तरह के भेजे गए लिंक पर क्लिक नहीं करना है. क्योंकि यह नंबर पाकिस्तान का है. अंजान ईमेल और अननोन लिंक को ओपन ना करें. किसी तरह की पीडीएफ फाइल और एपीके फाइल ओपन ना करें जिस लिंक के आखिर में .pk के लिखा हो उस लिंक को ओपन ना करें.
यह भी पढ़ें: ब्लैक आउट के दौरान इन लोगों को मिलती है छूट, जानें क्या होते हैं इसके नियम
इन बातों का रखें खास ख्याल
साइबर अटैक से बचने के लिए हमेशा टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन रखें. अपने फोन और लैपटॉप में एंटी स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें. अपने फोन में कोई भी अननोन एप्लीकेशन इंस्टॉल ना करें और लैपटॉप, कंप्यूटर और फोन में फायरवॉल इंस्टॉल करें और उसे एक्टिवेट रखें. इसके अलावा अगर आपको विदेशी नंबर से कॉल आ रहे हैं. तो उनकी शिकायत साइबर क्राइम में कर दें.
यह भी पढ़ें: नया घर खरीदने से पहले इन बातों का रखें खयाल, बच सकते हैं हजारों रुपये
टॉप हेडलाइंस

