बेसहारा परिवारों के लिए बनाई गई है ये योजना, मिलती है 30 हजार रुपये की मदद
Rashtriya Parivarik Labh Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार गरीब परिवारों को 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है. चलिए आपको बताते हैं क्या है यह योजना और किन लोगों को मिलता है इस योजना में लाभ.

Rashtriya Parivarik Labh Yojana: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती हैं. सरकार की बहुत सी योजनाएं अलग-अलग लोगों को लाभ देने के लिए होती हैं. सरकार ज्यादातर योजनाएं देश के गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए लेकर आती है. केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य के नागरिकों के लिए कई तरह की योजना लेकर आती है.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर बेसहारा परिवारों के लिए एक योजना चलाई जाती है. इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार गरीब परिवारों को 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है. चलिए आपको बताते हैं क्या है यह योजना और किन लोगों को मिलता है इस योजना में लाभ.
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत मिलता है लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के नागरिकों के लिए बहुत तरह की योजनाएं चलाती है. साल 2016 में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को लाभ दिया जाता है.
इस योजना के तहत सरकार गरीब परिवारों को 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. योजना के तहत उन परिवारों को सहायता दी जाती है. जिन परिवारों के मुखियाओं की मृत्यु हो जाती है. हालांकि इसके लिए भी सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं. उसी के आधार पर सरकार की ओर से सहायता दी जाती है.
यह भी पढ़ें: क्या मिसाइल अटैक का वीडियो पोस्ट करने से भी जेल जा सकते हैं आप? जान लीजिए जवाब
इन परिवारों को मिलता है लाभ
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत फायदा लेने के लिए लाभार्थी को उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना जरूरी है. इसके अलावा परिवार के मुखिया की मृत्यु प्राकृतिक कारणों से होनी चाहिए और मृत्यु का समय 18 साल से लेकर 60 साल के बीच होना चाहिए. लेकिन कुछ विशेष मामलों में आत्महत्या या दुर्घटना में मृत्यु होने पर भी लाभ दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी बमबारी में जो लोग मारे गए क्या उन्हें मिलता है कोई मुआवजा? जान लीजिए जवाब
इसके लिए शहरी क्षेत्र में रहने वाले परिवारों की वार्षिक आय 56450 रुपये. तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों की वार्षिक आय 46080 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही मृतक सरकारी नौकरी करने वाली होना चाहिए. परिवार बीपीएल रेखा के नीचे वाला होना चाहिए. तभी लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: मिसाइल या ड्रोन से तबाह हो जाए किसी का घर तो कैसे मिलता है मुआवजा? भारत-पाक तनाव के बीच जानें काम की बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















