ब्लैक आउट के दौरान इन लोगों को मिलती है छूट, जानें क्या होते हैं इसके नियम
Exception During Blackout: क्या होते हैं ब्लैक आउट के नियम और किन लोगों को मिलती है ब्लैक आउट के दौरान छूट. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.

Exceptions During Blackout: भारत में अभी युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है. जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकी ठिकानों को ठिकाने लगाया था. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से देश के कई शहरों में अटैक किए थे.
खासतौर पर जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तानी सीमा के सटे राज्यों में यह हमले किए गए जा रहे हैं. अब इसके चलते कई शहरों में ब्लैक आउट जारी कर दिया है. जानें क्या होते हैं इसके नियम और किन लोगों को मिलती है ब्लैक आउट के दौरान छूट. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
क्या होता है ब्लैक आउट के नियम?
अक्सर युद्ध के समय देशों में ब्लैक आउट किए जाते हैं. भारत में भी इस दौरान युद्ध जैसी स्थिति बन रही है. जिससे सुरक्षा ऐजेंसियों और सरकार के आदेश पर कई शहरों में ब्लैकआउट कर दिया गया है. आपको बता दें ब्लैक आउट के दौरान कुछ नियमों और निर्देशों का पालन करना होता है. ताकि देश की सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
इस दौरान व्यवस्थाओं में बदलाव दिया जाता है. लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जाती है. इमारत के बाहर आने वाली रोशनी बंद की जाती है. गाड़ियों की हैडलाइट्स को ढक दिया जाता है. हर तरह की आर्टिफिशियल लाइट को कम से कम किया जाता है. सड़क की सभी लाइट्स बंद कर दी जाती है.
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद रेलवे हाई अलर्ट पर, ब्लैकआउट-इमरजेंसी से कई ट्रेनों की चाल पर ब्रेक, देखें लिस्ट
इन लोगों को मिलती है ब्लैकआउट के दैरान छूट
आपको बता दें ब्लैक आउट के दौरान सामान्य गतिविधियों को बिल्कुल रोक दिया जाता है . सिर्फ जरूरी चीजों के लिए ही जरूरी लोगों को विशेष छूट दी जाती है. आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पुलिस बल को छूट दी जाती है. ताकि आपातकाली स्थिति में तुरंत मदद दी जा सके. इसके अलावा सैन्य ठिकानों और हवाई अड्डों, और अस्पतालों में भी छूट दी जाती है.
यह भी पढ़ें: मिसाइल या ड्रोन से तबाह हो जाए किसी का घर तो कैसे मिलता है मुआवजा? भारत-पाक तनाव के बीच जानें काम की बात
इन जगहों पर हुआ ब्लैक आउट
पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बाद भारत के कुछ शहरों में जिनमें पंजाब के जालंधर, चंडीगढ़ और पठानकोट जैसे शहरों में ब्लैकआउट किया गया है. इसके अलावा गोल्डन टैंपल में भी ब्लैक आउट किया गया है. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, उधमपुर, सांबा अखनूर और किश्तवाड़ इन जगहों पर भी ब्लैकआउट किया गया है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के ड्रोन अटैक के बीच रोका गया IPL मैच, क्या ऐसे में टिकट का पैसा रिफंड मांग सकते हैं आप?
Source: IOCL























