आतंकी हमले के बीच गूगल पर ये चीजें सर्च करने से जेल पहुंच सकते हैं आप, जान लीजिए अपने काम की बात
After Terror Attack Do Not Search These Things On Google: आपको गूगल पर कुछ खास चीजों को सर्च करने से बचना चाहिए. नहीं तो पुलिस कर सकती है गिरफ्तार. चलिए आपको बताते हैं किन चीजों से आपको बचना चाहिए.

After Terror Attack Do Not Search These Things On Google: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 26 लोगों को जान चली गई थी. इस हमले में कई लोग घायल हो गए थे. इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर हाई अलर्ट पर है. कई आंतकियों को सेना ने मार गिराया. अभी भी सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. देश में भी माहौल गर्म है.
पीएम मोदी ने भी आतंकियों को सीधी चेतावनी दे दी है. इस दौरान आपको भी एहितयात बरतनी जरूरी है. इस दौरान आपको गूगल पर कुछ खास चीजों को सर्च करने से बचना चाहिए. नहीं तो पुलिस कर सकती है गिरफ्तार. चलिए आपको बताते हैं किन चीजों से आपको बचना चाहिए.
बम बनाने की विधि या विस्फोटक सामग्री के बारे में
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश भर में आक्रोश का माहौल है. सेना ने आंतकियों का सफाया करना शुरू कर दिया है. आंतकी हमले के बाद आपको कुछ चीजें गूगल पर सर्च नहीं करनी चाहिए. नहीं तो पुलिस आपको गिरफ्तार कर सकती है. आपको बता दें अगर आप बम बनाने की विधि या फिर किसी भी तरह की विस्फोटक सामग्री के बारे में गूगल पर सर्च करते हैं. तो आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ सकते हैं. यह चीजें संवेदनशील हैं. ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां आपको संदिग्ध मानकर गिरफ्तार भी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: आपकी गाड़ी के भी कट सकते हैं हजारों रुपये के चालान, ऐसे एक क्लिक में कर सकते हैं चेक
हथियारों और आतंकी संगठनोंके बारे में सर्च करना
अगर आप आतंकी हमले के बाद इस समय इस हथियारों के बारे में सर्च करते हैं. ऑटोमैटिक हथियारों के बारे में सर्च करते हैं. या गैर कानूनी हथियारों के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं. तो फिर ऐसा करना आपको सस्पेक्ट बना सकता है. इसके अलावा आप बड़े-बड़े आतंकी संगठन के बारे में सर्च करते हैं. उनकी आईडियोलॉजी के बारे में सर्च करते हैं. उनके वीडियो या पोस्ट देखते हैं. तो ऐसा करना भी आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़े थप्पड़, किसी के साथ ऐसा करने पर कितनी मिल सकती है सजा?
हमले वाली जगह के बारे में सर्च करना
अगर आप जहां हमला हुआ है वहां नहीं रहते हैं. लेकिन आप उस हमले वाली जगह के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करना चाह रहे हैं. तो ऐसा करना भी आपको संदिग्ध साबित कर सकता है. और सुरक्षा एजेंसियां इसके लिए आपसे पूछताछ कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: आपके PAN कार्ड पर तो नहीं चल रहा है कोई लोन? तुरंत ऐसे कर सकते हैं चेक
टॉप हेडलाइंस
