आपकी गाड़ी के भी कट सकते हैं हजारों रुपये के चालान, ऐसे एक क्लिक में कर सकते हैं चेक
Online Challan Checking Process: आप अपने घर पर बैठकर ही पता कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं किस तरह आप घर बैठे ही एक क्लिक में पता कर सकते हैं. आपकी गाड़ी का चालान कटा है या नहीं.

Online Challan Checking Process: भारत में सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. जो सभी वाहन चालकों को मानने होते हैं. जो वाहन चालक इन नियमों की अनदेखी करता है. उसे जुर्माना चुकाना होता है. क्योंकि ट्रैफिक पुलिस या फिर ट्रैफिक कैमरा द्वारा उसका चालान कर दिया जाता है.
कई बार आपको भी नहीं पता होता कि आपकी गाड़ी पर चालान कर दिया गया है. लेकिन जब आपके मोबाइल पर मैसेज आता है. तब आपको इस बात की जानकारी होती है. लेकिन आपको बता दें आप अपने घर पर बैठकर ही पता कर सकते हैं चालान के बारे में. चलिए आपको बताते हैं किस तरह आप घर बैठे ही एक क्लिक में पता कर सकते हैं. आपकी गाड़ी का चालान कटा है या नहीं.
इस तरह चेक करें ऑनलाइन चालान
अगर आप अपना चालान ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं. तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको मेनू में "Check Challan Status" पर क्लिक करना होगा. आप यहां तीन तरीकों से चालान चेक कर सकते हैं. आप अपने वाहन यानी गाड़ी के नंबर से चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली नहीं इस राज्य में मिल रही है सबसे सस्ती बिजली, महज इतने रुपये का आता है बिल
आप अपने चालान नंबर से भी चेक कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इनमें में कोई जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करना होगा. इसके बाद 'Get Detail' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको सभी चालानों के बारे में जानकारी दिख जाएगी.
यह भी पढ़ें: घर बैठे पांच मिनट में पासपोर्ट के लिए ऐसे करें आवेदन, नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर
मोबाइल ऐप से भी कर सकते हैं पता
इसके अलावा आप चाहे तो एम परिवहन (mParivahan) ऐप डाउनलोड करके और डिजिलॉकर ऐप (DigiLocker App) डाउनलोड करके भी अपने चालान के बारे में पता कर सकते हैं. आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से जा करके इन दोनों ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. यहां आपको अपने गाड़ी नंबर या फिर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर से लॉगिन करना होगा.
इसके बाद आप चालान सेक्शन में जाकर अपने चालान की डिटेल्स चेक कर सकते हैं. तो वहीं इसके अलावा आप ऑनलाइन चालान अपने राज्य की ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं. जैसे आप दिल्ली में रहते हैं तो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस: https://delhitrafficpolice.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़े थप्पड़, किसी के साथ ऐसा करने पर कितनी मिल सकती है सजा?
टॉप हेडलाइंस
