फोन खो जाए तो सबसे पहले करें ये काम, नहीं तो पड़ जाएंगे मुश्किल में
Mobile Phone Safety Tips: अगर आपका फोन कहीं खो जाता है. तो आपको सबसे पहले करना चाहिए यह काम. किसी भी तरह के नुकसान से बचे रहेंगे आप. चलिए बताते हैं पूरी जानकारी.

Mobile Phone Safety Tips: मोबाइल फोन आज के दौर में जिंदगी का एक बेहद अहम हिस्सा बन गया है. बिना इसके एक पल भी पल बिता पाना काफी मुश्किल हो जाता है. इसके होने से आपको अपनों के पास होने का एहसास रहता है. जब आप चाहे तब किसी को देख सकते हैं. उससे बातें कर सकत हैं. इसके अलावा इसमें बहुत सी जरूरी जानकारी भी होती है. बैंकिग डिटेल्स और पर्सनल जानकारी भी इसमें मौजूद होती है.
और जब किसी का फोन कहीं खो जाता है. तो ऐसे में डर होता है. वह जानकारी किसी गलत में न पहुंच जाए. नहीं तो बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसलिए फोन का काफी ध्यान रखना होता है. लेकिन अगर आपका फोन कहीं खो जाता है. तो आपको सबसे पहले करना चाहिए यह काम. किसी भी तरह के नुकसान से बचे रहेंगे आप.
सबसे पहले सिम को करवाएं ब्लाॅक
अगर आपका फोन आप गलती से कहीं गिरा देते हैं. या आपका फोन कहीं खो जाता है. तो आपको ऐसे में सूझ बूझ से काम लेना होता है. सबसे पहले आपको अपने सिम कार्ड को ब्लाॅक करवाना जरूरी है. क्योंकि अगर आप सिम को ब्लाॅक नहीं करवाएंगे. तो फिर आपके नंबर का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. आपके फोन नंबर से आपके आधार नंबर का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा आप बैंक खाते में फ्राॅड किया जा सकता है. इसलिए जरूरी है सबसे पहले इस काम को करवाएं.
यह भी पढ़ें: इन पेट्रोल पंप से कभी न भरवाना तेल, जानें कैसे कर सकते हैं डीजल-पेट्रोल में मिलावट की पहचान?
पुलिस में करवाएं शिकायत दर्ज
इसके अलावा आपको फोन खो जाने या चोरी हो जाने के तुरंत बाद ही पुलिस में शिकायत दर्ज करवाना जरूरी होता है. आप लिखित में इसके लिए शिकायत दे सकते हैं. शिकायत दर्ज करवाने के बाद आपको पावती भी लेनी जरूरी होती है. इसके बाद पुलिस आपके फोन को ट्रेस करने के लिए ट्रेकिंग पर डाल देती है. इससे फोन वापस मिलने के चांस बढ़ जाते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या मुस्लिम महिलाएं भी तलाक के बाद ले सकती हैं गुजारा भत्ता? यह है नियम
CEIR पोर्टल का करें इस्तेमाल
इसके अलावा सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर यानी CEIR पोर्टल भी आपके लिए बड़ा मददगार साबित हो सकता है. इसके लिए आपको https://www.ceir.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको पुलिस कंप्लेंट की काॅपी भी अपलोड करनी होगा. इसके बाद आप अपने फोन के IMEI नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं. जिससे कोई उसे इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.
यह भी पढ़ें: गाड़ी को बनाना चाहते हैं फूड वैन, कहां और कैसे मिलेगा लाइसेंस? जानें पूरी प्रक्रिया
Source: IOCL





















