Ladli Behna Yojana: इस दिन आएगा लाडली बहनों के खाते में रक्षाबंधन का गिफ्ट, जानें कितने रुपये होंगे ट्रांसफर?
Ladli Behna Yojana 27th Installment: रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को मिलेगा सरकार की ओर से खास तोहफा. इस बार की लाडली बहना योजना 27वीं किस्त में मिलेंगे ज्यादा पैसे. जानें कब और कितना आएगा पैसा?

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने राज्य की महिलाओं को 1250 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह योजना राज्य की गरीब जरूरतमंद महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के मकसद से शुरू की गई है. योजना की अब तक 26 किस्तें जारी हो चुकी हैं. अब 27वीं किस्त का इंतजार है. जो अगस्त में जारी होगी. अगस्त में रक्षाबंधन का त्योहार भी है.
और इस मौके को खास बनाने के लिए सरकार की ओर से एक तोहफा मिलने वाला है. रक्षाबंधन के मौके पर लाडली बहनों को किस्त में तय राशि के अलावा रक्षाबंधन के शगुन के तौर एक्ट्रा रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. यानी इस बार खाते में पहले से ज्यादा पैसा आएगा. टोटल कितने रुपये मिलेंगे और किस दिन पैसा ट्रांसफर होगा? चलिए आपको बताते हैं क्या है इसे लेकर अपडेट.
अगस्त में कुल इतने रुपये मिलेंगे
मध्य प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही लाडली बहन योजना के तहत अगस्त के महीने में रक्षाबंधन को देखते हुए सरकार की ओर से शगुन के तौर पर एक्स्ट्रा रुपये भी दिए जाएंगे. आपको बता दें सरकार लाडली बहन योजना में हर महीने किस्त के 1250 रुपये भेजती है. लेकिन क्योंकि 9 अगस्त को रक्षाबंधन भी है.
यह भी पढ़ें: बैन चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाई तो भी घर से उठा लेगी पुलिस, जानें कितनी मिलेगी सजा?
तो सरकार ने इस बार शगुन के तौर पर एक्स्ट्रा 250 रुपये देने का ऐलान किया है. यानी अगस्त के महीने में मध्य प्रदेश की तमाम लाडली बहनों को लाडली बहन योजना के तहत 1250 रुपये के बजाय 1500 रुपये मिलेंगे. प्रदेश की तकरीबन 1 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1500 रुपये भेजे जाएंगे.
यह भी पढ़ें: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का काउंटडाउन शुरू, ट्रैक पर चलने की घड़ी आ गई सामने
इस दिन जारी हो सकती है किस्त
रक्षाबंधन आने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. ऐसे में मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के मन में सवाल आ रहा है कि कब उनके खाते में लाडली बहन योजना की अगली किस्त भेजी जाएगी. तो आपको बता दें इस बार किस्त के पैसे दो बार करके भेजे जाएंगे. 9 अगस्त से पहले लाडली बहन योजना की लाभार्थी महिलाओं को को ढाई सौ रुपये की राशि भेजी जाएगी.
जो कि रक्षाबंधन का शगुन होगा और 10 अगस्त के बाद महिलाओं के खाते में किस्त के 1250 रुपये भेज दिए जाएंगे. आपको बता दें पिछली किस्त 12 जुलाई को महिलाओं के खाते में भेजी गई थी इस बार 12 अगस्त तक टोटल 1500 रुपये खाते में भेज दिए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ग्राहकों की समस्या का जल्द होगा समाधान, होटल-रेस्टोरेंट में खराब खाने की अब QR स्कैन कर करें शिकायत
Source: IOCL





















