वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का काउंटडाउन शुरू, ट्रैक पर चलने की घड़ी आ गई सामने
रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. रेल मंत्री ने साफ कर दिया है कि यह ट्रेन अगले महीने यानी सितंबर 2025 से पटरी पर दौड़ने लगेगी. इस ट्रेन का ट्रायल रन भी पूरा हो चुका है.

भारतीय रेलवे जल्द ही अपनी सेमी हाई-स्पीड ट्रेनों के नेटवर्क में नया नाम जोड़ने जा रहा है. दरअसल, वंदे भारत एक्सप्रेस की जबर्दस्त लोकप्रियता को देखते हुए रेलवे ने अब वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुजरात के भावनगर में ऐलान किया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सितंबर 2025 से चलने लगेी. यह खबर उन पैसेंजर्स के लिए खास है, जो लंबी दूरी की यात्रा के दौरान वंदे भारत में आरामदायक स्लीपर कोच की सुविधा चाहते थे.
काफी समय से था इंतजार
वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी रफ्तार और आधुनिक सुविधाओं के लिए जानी जाती है, लेकिन अभी तक यह सिर्फ चेयरकार (बैठने वाली सीट) ट्रेन के रूप में चल रही थी. लंबी दूरी की यात्रा में यात्रियों को बैठे-बैठे सफर करने में असुविधा होती थी और यह परेशानी रात के वक्त ज्यादा बढ़ जाती थी. इस कमी को दूर करने के लिए रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. रेल मंत्री ने साफ कर दिया है कि यह ट्रेन अगले महीने यानी सितंबर 2025 से पटरी पर दौड़ने लगेगी. इस ट्रेन का ट्रायल रन भी पूरा हो चुका है और अब कुछ आखिरी तकनीकी टेस्ट और कमीशनिंग की प्रक्रिया चल रही है. जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, ट्रेन यात्रियों के लिए उपलब्ध हो जाएगी.
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में क्या होगा खास?
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को बीईएमएल (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में तैयार किया है. यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित (एसी) होगी और इसमें 16 कोच होंगे. इन कोच को तीन कैटिगरी में बांटा गया है.
- एसी फर्स्ट क्लास: सबसे प्रीमियम और आरामदायक कोच, जिसमें यात्रियों को खास सुविधाएं मिलेंगी.
- एसी सेकंड टियर: मीडियल लेवल का कोच, जो आराम और सुविधा का बेहतरीन कॉम्बिनेशन होगा.
- एसी थ्री टियर: किफायती, लेकिन आधुनिक सुविधाओं से लैस कोच.
ट्रेन में एक साथ 1128 पैसेंजर्स सफर कर सकेंगे. हर कोच को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में भी पूरा आराम मिले.
वंदे भारत स्लीपर में मिलेंगी ये सुविधाएं
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कई ऐसी सुविधाएं होंगी, जो इसे बाकी ट्रेनों से अलग बनाएंगी. रेलवे ने इस ट्रेन को आधुनिक तकनीक और यात्री सुविधाओं से लैस किया है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
- टच-फ्री बायो-वैक्यूम टॉयलेट: साफ-सफाई और हाइजीन का पूरा ध्यान रखा गया है.
- अटेंडेंट बटन: यात्रियों को किसी भी मदद के लिए तुरंत अटेंडेंट को बुलाने की सुविधा.
- मॉड्यूलर पैंट्री: खाने-पीने की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए.
- सीसीटीवी: सुरक्षा के लिए ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
- चार्जिंग पोर्ट: हर सीट पर मोबाइल और लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा.
इनके अलावा रेलवे ने इस ट्रेन में एक बेहद खास सहूलियत दी है, जो भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार देखने को मिलेगी. दरअसल, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के एसी फर्स्ट क्लास में पैसेंजर्स को नहाने के लिए गर्म पानी की सुविधा मिलेगी. यह सुविधा खासकर ठंड के मौसम में लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए बहुत फायदेमंद होगी.
रूट को लेकर अभी सस्पेंस
रेलवे ने अभी यह क्लियर नहीं किया है कि पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन किन रूट्स पर चलेगी. इस बारे में फैसला रेलवे बोर्ड जल्द ही लेगा. माना जा रहा है कि यह ट्रेन उन रूट्स पर चलेगी, जहां लंबी दूरी की यात्रा की मांग ज्यादा है. इनमें दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-हावड़ा या मुंबई-अहमदाबाद जैसे बिजी रूट्स शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: अगस्त में इतने दिन कैंसिल रहेंगी ट्रेनें, कहीं जाने का है प्लान, तो पहले पढ़ लें ये खबर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























