कृषि उन्नत योजना से किसानों की होगी मौज, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
Krishi Unnat Yojana: सरकार ने किसानों के लिए कृषि उन्नति योजना शुरू करने का किया ऐलान. जानें कैसे मिलेगा इस योजना का फायदा. क्या है इसमें आवेदन की प्रक्रिया.

देश की आधे से ज्यादा आबादी खेती पर निर्भर है. लेकिन आज भी बहुत सारे किसान ऐसे हैं जो खेती से अच्छी कमाई नहीं कर पाते. किसानों की मदद के लिए सरकार समय-समय पर कई योजनाएं लाती है. सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर किसानों के लिए योजनाएं चला रही हैं.
हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के लिए कृषि उन्नति योजना शुरू करने का ऐलान किया है. इस योजना के तहत किसानों को सीधे आर्थिक सहायता दी जाएगी. अब सवाल यह है कि इस योजना का फायदा कैसे मिलेगा और आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी. चलिए बताते हैं कैसे करें आवेदन.
क्या है कृषि उन्नति योजना?
किसानों को खेती के लिए आर्थिक जरूरतों और तकनीकी उपकरण खरीदने के लिए सरकारों की ओर से काफी सहयोग दिया जा रहा है. किसानों को स्थिति को कैसे और बेहतर किया जा सके इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषि उन्नति योजना का ऐलान किया है. जो खरीफ 2025 से लागू होगी.इस योजना का मकसद है कि किसानों की आमदनी बढ़े और खेती में थोड़ी राहत मिले.
इसके तहत किसानों को 10000 से 15351 रुपये प्रति एकड़ तक की सीधी मदद मिलेगी. ताकि बीज, खाद, कीटनाशक या कृषि यंत्र जैसी ज़रूरी चीजें खरीदने में परेशानी न हो. राज्य सरकार ने कलेक्टरों, संभागायुक्तों और सहकारी संस्थाओं को इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना की लिमिट खत्म होने के बाद कैसे होगा मुफ्त इलाज? ये है जवाब
किन किसानों को मिलेगा लाभ?
इस योजना के तहत उन किसानों को लाभ मिलेगा. जो किसान ekrishi.cg.nic.in पोर्टल पर रजिस्टर्ड है. बिना रजिस्ट्रेशन के इस योजना में फायदा नहीं मिलेगा. इसके साथ ही अगर आपने खरीफ सीजन में धान या उसका बीज सहकारी समितियों या बीज निगम से खरीदा या बेचा है.
तो आप इस स्कीम के दायरे में आते हैं. इसके अलावा अगर आपने पिछले सीजन में समर्थन मूल्य पर धान बेचा है तो भी आप पात्र हैं. सबसे खास बात ये है कि अगर इस बार आप धान की जगह दूसरी खरीफ फसलें जैसे दलहन, तिलहन, मक्का, कोदो, रागी या कपास बो रहे हैंतो भी आपको योजना का लाभ मिलेगा.
यह भी पढ़ें: क्या आप अपने फ्लैट का भी करवा सकते हैं इंश्योरेंस? जानें क्या हैं नियम
कैसे कर सकते हैं आवदेन?
अगर इस योजना का फायदा चाहिए. तो सबसे पहले ekrishi.cg.nic.in पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. अभी तक नहीं कराया है तो बिल्कुल मत टालिए क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन कोई मदद नहीं मिलने वाली. पोर्टल पर जाकर अपनी जमीन, फसल और बैंक से जुड़ी जानकारी सही-सही भरनी है. अलग से कोई फॉर्म नहीं भरना है. खरीफ 2025 में अगर आप इस योजना के दायरे में आना चाहते हो. तो इस प्रोसेस को पूरा करना जरूरी है.
यह भी पढ़ें: खाते में आने वाली है लाडली बहना योजना की अगली किस्त, फटाफट ऐसे चेक करें अपना नाम
टॉप हेडलाइंस

