महिला दिवस के दिन इन महिलाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा, खाते में आ सकते हैं पैसे
Delhi Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली में महिलओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मिलेगा आर्थिक लाभ. जान लीजिए दिल्ली सरकार खाते में कितने रुपये भेजेगी.

Delhi Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली में हाल ही में नई सरकार का गठन हुआ है. आम आदमी पार्टी को हराकर 27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सत्ता पर कब्जा जमाया है. दिल्ली में से भाजपा की सरकार बनने के बाद महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. बता दें चुनाव से पहले भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता ऐलान किया था.
रेखा गुप्ता के मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद से ही महिलाओं के मन में इस बात को लेकर सवाल था कि आखिर कब से उन्हें सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी. अब इस बात को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दिल्ली की महिलाओं को मिल सकता है फायदा. जानें दिल्ली सरकार खाते में कितने रुपये भेजेगी.
महिला दिवस पर मिलेंगे दिल्ली की महिलाओं को रुपये
मार्च का महीना चल रहा है. रंगों का त्योहार होली भी इसी महीने मनाया जाएगा. इसके अलावा इस महीने और कई ऑकेजंस आने वाले हैं. दिन में बात की जाए तो 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा. पूरी दुनिया में महिला दिवस को बड़े पैमाने पर सेलिब्रेट किया जाता है. यह दिन इस बार दिल्ली की महिलाओं के लिए कुछ और खास होने वाला है.
क्योंकि इस दिन दिल्ली की महिलाओं को दिल्ली सरकार की ओर से ढाई हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जा सकती है. बता दें दिल्ली की महिलाओं के लिए दिल्ली सरकार की ओर से महिला समृद्धि योजना के तहत यहल रुपये दिए जाएंगे. दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में इस योजना का ऐलान किया था.
यह भी पढे़ं: 10 गाय पालने पर मिलेगा 10 लाख का लोन, यूपी सरकार की इस स्कीम में मिलेगा गजब का फायदा
किन महिलाओं को मिलेंगे रुपये?
दिल्ली की महिलाओं को दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना का लाभ मिलेगा .जिसमें सरकार डीबीटी या और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए 2500 रुपये भेजेगी. लेकिन योजना में दिल्ली की सभी महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा. सरकार ने इसके लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं. उन्हीं पत्रताओं को पूरा करने वाली महिलाओं को लाभ मिलेगा.
यह भी पढे़ं: महिलाओं के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं ये योजनाएं, हर महीने होती है कमाई
जो महिलाएं सरकारी नौकरी करती हैं. या उनके परिवार से कोई सरकारी नौकरी कर रहा है. जो महिलाएं आयकर भरती हैं या उनके परिवार में कोई आयकर दाता है. जो महिलाएं केंद्र सरकार या राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही किसी पेंशन योजना का लाभ ले रही है. उन्हें इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा.
यह भी पढे़ं: क्रेडिट कार्ड का नहीं चुकाया बिल तो धमका नहीं सकते हैं बैंक, जान लें अपने ये अधिकार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























