क्रेडिट कार्ड का नहीं चुकाया बिल तो धमका नहीं सकते हैं बैंक, जान लें अपने ये अधिकार
Credit Card Tips: क्रेडिट कार्ड बिल न चुकाने पर न हीं बैंक का कोई कर्मचारी या रिकवरी एजेंट आपको किसी तरह धमकी दे सकता है. जानें ऐसे में क्या होते हैं आपके अधिकार.

Credit Card Tips: आज के दौर में जिस तरह लोग एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं. ठीक उसी तरह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी होने लगा है. लोगों को अब कुछ चीज खरीदनी हो और उनके खाते में पैसे नहीं भी हो तो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी के साथ कोई चीज खरीदी जा सकती है. लाखों की चीज हजारों की ईएमआई बनवा कर ली जा सकती है. क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने पर आपको पैसे पहले भले ही न चुकाने हो लेकिन आपको बाद में पैसे चुकाने पड़ते हैं. जब क्रेडिट कार्ड का बिल बनता है.
कई बार इसमें कई चार्ज भी ऐड होते हैं. वह भी चुकाने होते हैं. बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर चुका नहीं पाते हैं. उन्हें डर रहता है कि अब बैंक की ओर से उन्हें परेशान किया जाएगा लेकिन आपको बता दें अगर आप क्रेडिट कार्ड बिल नहीं चुका पाते हैं. तो बैंक आपको परेशान नहीं कर सकता, धमका नहीं सकता. चलिए आपको बताते हैं ऐसे में क्या होते हैं आपके अधिकार.
क्रेडिट कार्ड बिल नहीं चुकाया तो क्या होगा?
क्रेडिट कार्ड आज के दौर में हर एक शख्स की जरूरत बन गया है. इससे लोग महंगी-महंगी चीज भी बड़ी आसानी के साथ खरीद पाते हैं. लेकिन अगर क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट समय से किया जाए तो ऐसी स्थिति में आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. आपका सिबिल स्कोर खराब हो सकता है. जिससे आपको भविष्य में लोन मिलने की संभावना बेहद कम हो सकती है. दूसरे बैंक से आपको क्रेडिट कार्ड लेना मुश्किल हो सकता. अगर बैंक का आप की शिकायत करता है तो फिर आपको कोर्ट के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: इन महिलाओं को नहीं मिलेगा महिला समृद्धि योजना का लाभ, जान लें पूरी बात
धमका नहीं सकता बैंक
भले ही क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट न करने पर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन बैंक वाले आपको धमका नहीं सकते. बैंक वाले रिकवरी एजेंट भेज सकते हैं. लेकिन वह किसी तरह से आपको शारीरिक रूप से न मानसिक रूप से परेशान कर सकते हैं. न हीं बैंक का कोई कर्मचारी रिकवरी एजेंट आपको किसी तरह की बिल पेमेंट को लेकर धमकी दे सकता है ऐसा करना कानून के खिलाफ होता है.
यह भी पढ़ें: आपके खाते में अभी तक नहीं आई पीएम किसान योजना की किस्त, यहां कर सकते हैं शिकायत
ग्राहक के पास होते हैं यह आधिकार
अगर आप अपने पूरे क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. तो फिर आप मिनिमम ड्यू चुका सकते हैं. लेकिन अगर आप ऐसा भी नहीं कर पा रहे हैं. तो फिर आपको बैंक के कस्टमर केयर से कॉल करना चाहिए. आप कुछ टाइम मांग सकते हैं. जिससे आपको पेमेंट करने का और वक्त मिल जाएगा. अगर आपका बिल बहुत ज्यादा है. तो आप उसकी किस्त भी बनवा सकते हैं. अगर बैंक का कोई अधिकारी या लोन रिकवरी एजेंट आपको किसी भी तरह से धमकाता है. तो आप उसकी शिकायत पुलिस में कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 10 गाय पालने पर मिलेगा 10 लाख का लोन, यूपी सरकार की इस स्कीम में मिलेगा गजब का फायदा
Source: IOCL






















