10 गाय पालने पर मिलेगा 10 लाख का लोन, यूपी सरकार की इस स्कीम में मिलेगा गजब का फायदा
UP Government Scheme For Farmers: यूपी सरकार की नई योजना के तहत सरकार 10 गाय पालने वाले किसानों को 10 लाख रुपये तक लोन देगी. चलिए बताते हैं क्या है यह योजना.

UP Government Scheme For Farmers: उत्तर प्रदेश की तकरीबन 60 फीसदी आबादी किसी न किसी तौर पर खेती और किसानी से जुड़ी है. उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती है. जिनका फायदा राज्य के करोड़ों किसानों को मिलता है. हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक नई योजना शुरू की गई है.
सरकार की ओर से राज्य में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गोवंश पालने को प्रोत्साहन देने के लिए योजना का शुरू किया है. इस योजना के तहत सरकार 10 गाय पालने वाले किसानों को 10 लाख रुपये तक लोन देगी. चलिए बताते हैं क्या है यह योजना और किस तरह मिलेगा इसमें फायदा.
10 गाय पालने पर 10 लाख का लोन
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गोवंश पालने को प्रोत्साहन देने के लिए और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को लोन देने वाली एक नई स्कीम शुरू की गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में अपने बजट सत्र के दौरान इस योजना के लिए 2000 करोड रुपए का प्रावधान किया है.
सरकार किसानों को गोवंश पालने के लिए प्रोत्साहित करेगी. इस योजना के तहत दो गायों से लेकर 10 गायों तक को पालने के लिए सरकार की ओर से बैंकों के जरिए किसानों को 10 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. वह भी बिल्कुल आसान शर्तों पर योजना में 3 लाख तक के लोन के लिए किसी गारंटर की भी जरूरत नहीं होगी.
यह भी पढे़ं: आपके खाते में अभी तक नहीं आई पीएम किसान योजना की किस्त, यहां कर सकते हैं शिकायत
गोवंश सरक्षंण को मिलेगा बढ़ावा
शहरों में या गांव में आपने बहुत से गोवंश सड़कों पर भटकते देखे होंगे. कई बार यहां सड़कों पर दुर्घटनाओं का शिकार भी हो जाते हैं. तो कई बार उनके साथ बेहद बुरा सलूक कर किया जाता है. इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गोवंश संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कई सारे गोआश्रय खोले हैं. सरकार ने उनके भरण पोषण के लिए 1001 करोड़ रुपए का अलग से प्रावधान किया है.
यह भी पढे़ं: इन महिलाओं को नहीं मिलेगा महिला समृद्धि योजना का लाभ, जान लें पूरी बात
सरकार का लक्ष्य है. इन सभी गोआश्रयों को आत्मनिर्भर बनाना. गाय के गोबर और गोमूत्र को भी आर्थिक रूप से उपयोगी बनाने के लिए सरकार के यह गाआश्रय काम करेंगे. इसके लिए सरकार अलग से स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी चलाएगी. तो साथ ही मनरेगा के जरिए गाय पालने वालों को और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी.
यह भी पढे़ं: दिल्ली की महिलाओं के खाते में 8 मार्च को नहीं आएंगे 2500 रुपये, सामने आया ये बड़ा अपडेट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























