इमरजेंसी है, म्यूचुअल फंड में पैसा भी है...निकाल लूं या इसके अगेंस्ट लोन लूं; बेहतर ऑप्शन क्या है?
Mutual Funds Tips: अगर आपके म्युचुअल फंड्स में पैसे जमा है. तो जरूरत के समय काफी काम आ सकते हैं. जानें इमरजेंसी में म्युचुअल फंड्स से पैसे निकालना सही या फिर उसके अगेंस्ट लोन लेना?

जिंदगी में इमरजेंसी कभी बताकर नहीं आती. और जब आती है तो सबसे पहले लोग देखते हैं उनके पैसै कहां-कहां जमा है. आज के समय में ज्यादातर लोग म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं. अगर आपने भी म्युचुअल फंड में पैसा जमा किया है तो. इमरजेंसी में आपके पास दो ऑप्शन होते हैं क्या आप म्युचुअल फंड्स में जमा किए गए पैसे को निकालने या फिर उसके अगेंस्ट लोन ले लें.
ऐसे मौके पर जल्दबाज़ी करना घाटे का सौदा हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप समझें इन दोनों ऑप्शंस में क्या फर्क है. कौन सा ऑप्शन आपकी ज़रूरत के हिसाब से सही है. चलिए आपको बताते हैं आपके लिए इन दोनों में से कौन सा ऑप्शन ठीक हो सकता है.
पैसे निकालना या लोन लेना कौनसा ऑप्शन सही?
अगर आपको तुरंत कैश चाहिए तो ऐसे केस में म्यूचुअल फंड से पैसा निकालना आसान और सीधा तरीका है. खासकर अगर आपने ऐसे म्यूचुअल फंड में पैसा लगाया है जिनसे पैसा कभी भी निकाला जा सकता है. जैसे लिक्विड फंड या ऐसे फंड जिनमें लॉक-इन पीरियड नहीं होता. तो आपको 24 घंटे के अंदर पैसा मिल सकता है. लेकिन ध्यान रहे कि जब आपका निवेश टूटता है तो उसके फ्यूचर रिटर्न पर असर पड़ता है.
यह भी पढ़ें: यूके ने बदल दिए वीजा के नियम, भारत-चीन समेत बाकी देशों पर कितना पड़ेगा असर?
वहीं आपको पास म्यूचुअल फंड के अगेंस्ट लोन लेने का ऑप्शन भी है. इसमें आपका फंड गिरवी रहता है. लेकिन निवेश चलता रहता है और आप ब्याज देकर धीरे-धीरे लोन चुका सकते हैं. अगर जरूरत थोड़े समय की है और आप पैसे का इंतजाम धीरे-धीरे कर सकते हैं. तो लोन लेना ठीक रहेगा. लेकिन अगर हालात बहुत सीरियस हैं और आपके फंड में अच्छा फायदा हो चुका है. तो पैसा निकाल लेना ज्यादा सही हो सकता है.
म्यूचुअल फंड पर लोन क्यों हो सकता है बेहतर ऑप्शन?
LAMF यानी Loan Against Mutual Funds में आप अपने म्यूचुअल फंड यूनिट्स को गिरवी रखकर लोन लेते हैं. इसका फायदा यह है कि आपका निवेश बना रहता है और उस पर रिटर्न भी मिलता रहता है. यानी बिना फंड तोड़े ही आप जरूरत के वक्त पैसे का इंतजाम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार के 51 लाख वोटर्स के नाम हटाएगा चुनाव आयोग, इसमें कहीं आपका नाम भी तो नहीं; ऐसे कर सकते हैं पता
म्यूचुअल फंड के अगेंस्ट मिलने वाले लोन की ब्याज दरें आमतौर पर पर्सनल लोन से काफी कम होती हैं. क्योंकि यह एक सिक्योर लोन होता है. इसके लिए किसी इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं पड़ती और प्रोसेस भी जल्दी होती है. अगर थोड़े वक्त के लिए पैसे चाहिए यह अच्छा ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस में मैच्योरिटी के बाद भी नहीं निकाला पैसा तो हो जाएगा खाता फ्रीज, बदल गए हैं नियम
टॉप हेडलाइंस

