दुकानों पर भगवान का नाम लिखा तो... कांवड़ यात्रा के दौरान यूपी में ऐसा किया तो कानूनन कितनी मिलेगी सजा?
Punishment For Putting God's Name on Shop: यूपी सरकार के निर्देश कावड़ यात्रा के दौरान कोई भी भगवान का नाम अपनी दुकान पर नहीं लिखेगा और ऐसा किया तो फिर भुगतनी पड़ सकती है सजा.जानें पूरी खबर.

Punishment For Putting God's Name on Shop: सावन का महीना भगवान शिव का महीना होता है. देश के लाखों-करोड़ों श्रद्धालु सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना करते हैं. तो हर साल सावन के इस महीने में लाखों लोग कावड़ यात्रा भी करते हैं. कावड़ यात्रा का सावन के इस महीने में बेहद महत्व होता है. इस साल बात की जाए तो 11 जुलाई से पवित्र कावड़ यात्रा शुरू होगी.
कावड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर बहुत सी दुकानों में भी आपको खूब सारी सजावट देखने को मिलती है. लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से दुकानदारों के लिए खास निर्देश जारी कर दिए गए हैं. की कावड़ यात्रा के दौरान कोई भी भगवान का नाम अपनी दुकान पर नहीं लिखेगा और ऐसा किया तो फिर भुगतनी पड़ सकती है सजा. चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर.
दुकान पर लिखा भगवान नाम तो होगी सजा
11 जुलाई से कावड़ यात्रा शुरू हो रही है. यह यात्रा 11 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक चलेगी. हर साल की तरह इस साल भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु कावड़ यात्रा में शामिल होंगे. कावड़ यात्रा के दौरान बहुत से दुकानदार अपनी दुकानों पर भगवान के नाम लिख लेते हैं. लेकिन अब उत्तर प्रदेश प्रशासन की ओर से ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने स्पष्ट तौर पर यूपी में सभी ढाबा संचालकों, होटल संचालकों और दुकान वालों को इस बारे में सख्त हिदायत दी है कि सभी अपनी दुकान पर अपना नाम लिखेंगे, किसी भी भगवान या देवी-देवताओं के नाम पर दुकान नहीं चलेगी. उन्होंने बताया यह आस्था से खिलवाड़ है और सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.
यह भी पढ़ें: बिहार से यूपी के लिए नई वंदे भारत ट्रेन शुरू, जानें टाइमिंग से लेकर किराये तक की पूरी जानकारी
इतनी हो सकती है सजा
इस तरह के निर्देशों को लेकर कोई कानून स्पष्ट नहीं है लेकिन सरकार की ओर से यह निर्देश प्रशासनिक तौर पर जारी किए जा रहे हैं. तो ऐसे में अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है. तो उसे भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 के तहत विधिपूर्वक घोषित आदेशों का उल्लंघन करने का दोषी पाया जाएगा. और ऐसे में 3 महीने की कैद या एक हजार रुपए का जुर्माना या फिर दोनों ही सजाएं संभावित हैं.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल कार से दिल्ली-जयपुर ट्रिप में कितना आएगा खर्चा? जानें कितना लगेगा टोल टैक्स
पिछले साल हुआ था विवाद
आपको बता दें पिछले साल भी सरकार ने इस तरह के निर्देश जारी किए थे. जिस पर बवाल मच गया था. उसके बाद सुप्रीम कोर्ट की ओर से इन निर्देशों पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन इस बार यूपी सरकार के मंत्री का कहना है कि अब धार्मिक भावनाओं को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. अगर कोई इन निर्देशों को नहीं मानता है. तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: मुफ्त में अपग्रेड हो जाएगा आपका ट्रेन का टिकट, बस करना होता है ये काम
Source: IOCL





















