बिहार से यूपी के लिए नई वंदे भारत ट्रेन शुरू, जानें टाइमिंग से लेकर किराये तक की पूरी जानकारी
Bihar To UP New Vande Bharat Express: पटना से गोरखपुर के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू. कितना होगा इसका किराया. क्या होगी टाइमिंग तो किस रूट से होकर गुजरेगी. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.

Bihar To UP New Vande Bharat Express: आज यानी 20 जून से देश को एक और नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल चुकी है. बिहार की राजधानी पटना से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो चुकी है. साल 2019 में दिल्ली से वाराणसी के बीच पहले वंदे भारत एक्सप्रेस चली थी. 6 साल के इस सफर में देश में अब तक 70 और वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की जा चुकी हैं.
आपको बता दें पटना से गोरखपुर जाने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस देश की 71वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. फिलहाल इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है. जिसे की बाद में 140 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाया जाएगा. कितना होगा इसका किराया. क्या होगी टाइमिंग, तो किस रूट से होकर गुजरेगी. चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी.
यह होगी ट्रेन की टाइमिंग
पाटलिपुत्र से गोरखपुर के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो चुकी है. इस ट्रेन को मिलाकर अब बिहार में कुल 13 वंदे भारत तो वहीं उत्तर प्रदेश में कुल 15 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. पाटलिपुत्र से गोरखपुर के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग की बात करें. तो यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 5:40 पर चलेगी. इस बीच ट्रेन 7:30 पर बगहा पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: CNG कार से करना है दिल्ली-आगरा ट्रिप तो कितना होगा खर्च, नई टोल टैक्स पॉलिसी से कितना बचेगा पैसा?
तो वहीं 8:03 पर नरकटियागंज पहुंचेगी, 8:35 पर बेतिया पहुंचेगी, 8:05 पर सगोली, 9:08 पर मोतिहारी 10:50 पर मुजफ्फरपुर, 11:40 पर हाजीपुर तो दोपहर 12:45 पर पाटिलपुत्र पहुंचेगी. वापसी में बात की जाए तो यह ट्रेन पाटिल पुत्र जंक्शन से दोपहर 3:30 पर चलेगी और रात 11:30 पर गोरखपुर पहुंचेगी.
इतना होगा किराया
बिहार के पाटलिपुत्र उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए शुरू की गई नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 22 जून से नियमित रूप से शुरू हो जाएगी. इस ट्रेन के किराए के बात की जाए तो पाटिलपुत्र जंक्शन से गोरखपुर का एसी चेयर कार का किराया 925 रुपये है. जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1820 रुपये तय किया गया है. पाटलिपुत्र से चलने के बाद यह ट्रेन गाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा और कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें: बिना ब्याज के लोन चाहिए तो इन सरकारी योजनाओं में करें आवेदन, जान लीजिए नियम
जल्द लांच होगी वंदे भारत स्लीपर
आपको बता दें फिलहाल भारत में जितनी भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें हैं. सब की सब चेयर कार हैं. जो फिलहाल कम दूरी के सफर के लिए चलाई जा रही हैं. लेकिन जल्द ही देश में लंबी दूरी के सफर के लिए वंदे भारत स्लीपर भी शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल कार से दिल्ली-जयपुर ट्रिप में कितना आएगा खर्चा? जानें कितना लगेगा टोल टैक्स
Source: IOCL





















