होली के रंगों से घर हो गया गंदा तो कैसे करें साफ? ये टिप्स आएंगे काम
भारत में होली का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है लेकिन होली खेलने के बाद हमारा घर बहुत गंदा हो जाता है होली की मस्ती के बाद घर को साफ करना आसान नहीं होता है.

होली को रंगों का त्योहार कहा जाता है. यह हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है और यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. होली का पहला दिन होलिका दहन के रूप में मनाया जाता है. इसके अगले दिन रंगों की होली खेली जाती है जहां लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, गुलाल उड़ाते हैं, और प्यार व भाईचारे का संदेश देते हैं
होली खेलना तो सबको पसंद होता है लेकिन कभी कभी भूल जाते है कि इससे घर भी गंदा हो रहा है होली की मस्ती के बाद घर को साफ करना आसान नहीं होता. दीवारों पर लगे जिद्दी दाग, फर्श पर फैले रंग और कपड़ों पर चिपकी गुलाल ये सब सफाई के वक्त सिरदर्द बन जाते हैं लेकिन घबराइए मत, हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहद आसान और असरदार टिप्स जो आपके घर को मिनटों में फिर से चमका देंगे.
करें ये उपाय
सिरका और बेकिंग सोडा- गर्म पानी में एक कप सफेद सिरका और दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. इसे दीवारों और फर्श पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें. इससे दाग गायब हो जाएगें.
नींबू और नमक- दीवारों पर लगे जिद्दी दागों के लिए नींबू और नमक को मिलाकर लगाने से दाग साफ हो जायेगें.
गर्म पानी और डिटर्जेंट- अगर दीवारों पर पानी के रंग लगे हैं तो गुनगुने पानी में डिटर्जेंट मिलाकर स्पंज से साफ करें इससे दाग आसानी से निकल जाएंगे.
ग्लास क्लीनर - खिड़कियों और दरवाजों के शीशों से रंग हटाने के लिए ग्लास क्लीनर का इस्तेमाल करना सही होगा.
शरीर पर लगे रंग को छुटाने के लिए अपनाये ये ट्रिक
होली पर रंग खेलने से पहले ही आप अपने शरीर पर मॉइश्चराइजर लगा लें जिससे रंग न चढ़े.
दही और बेसन को मिलाकर लगाने से रंग जल्दी छूट जाता है.
शहद और दूध को मिलाकर पूरे शरीर पर लगा ले इससे होली का रंग छूट जाता है.
इन तरीकों को अपनाकर आप अपने घर को पहले की तरह साफ सुथरा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- होली पर किन बाजारों में मिलता है सबसे सस्ता गुलाल, देख लें पूरी लिस्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























