तेज बारिश में घर और गाड़ी को हुआ नुकसान, जान लें क्या-क्या चीजें कवर करेगी इंश्योरेंस पाॅलिसी
Insurance Cover For Monsoon Damage: बारिश के चलते कई लोगों के घरों को और कारों को काफी नुकसान पहुंच जाता है. जान लें अगर इंश्योरेंस हो तो किन चीजों का कवर मिल जाता है आपको.

भारत के कई शहरों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. एक ओर जहां बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ इस बारिश ने कई जगह मुश्किलें भी खड़ी कर दी हैं. भारी बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया है.कई घरों को नुकसान पहुंचा है. दीवारें तक गिर गई हैं और सिर्फ घर ही नहीं.
कई लोगों की गाड़ियां भी पानी में डूब गई हैं उन्हें भी नुकसान हुआ है. इस तरह के नुकसान के बाद सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या ऐसे हालात में इंश्योरेंस पॉलिसी से मुआवजा मिलेगा. क्या बारिश से घर और कार को हुआ नुकसान बीमा कंपनियां कवर करती हैं या नहीं? चलिए आपको बताते हैं इसका जवाब क्या है.
बारिश से घर के नुकसान में कवर होती हैं यह चीजें
अगर आपका घर बारिश से प्रभावित इलाके में है. तो होम इंश्योरेंस लेना काफी फायदेमंद हो सकता है. आपको बता दें आमतौर पर होम इंश्योरेंस दो तरह के नुकसान को कवर करता है. पहला घर का स्ट्रक्चर यानी अगर दीवारें गिर जाएं या छत टूट जाए या बेसमेंट में पानी भर जाए तो इसका क्लेम मिल सकता है. दूसरा है घरेलू सामान का नुकसान जिसमें आपके फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और अन्य जरूरी चीजें शामिल होती हैं.
यह भी पढ़ें: बंद हो गया है आधार से लिंक मोबाइल नंबर, तो ऐसे करें नया नंबर अपडेट
बारिश से अगर टीवी, वॉशिंग मशीन या सोफे जैसे सामान खराब हो जाते हैं. तो वह भी बीमा में कवर हो सकते हैं. लेकिन बता दें कि सीलन से हुए नुकसान या बारिश के मौसम के बाग धीरे-धीरे बिगड़ने वाली चीजें बीमा में शामिल नहीं होतीं. इसलिए पॉलिसी लेते समय इन बातों को अच्छे से समझ लें.
कार के नुकसान में क्या कवर होगा?
बारिश के मौसम में अक्सर देखा गया है कि कारों को भी नुकसान पहुंच जाता है. कई बार कार भारी बारिश में पानी में डूब जाती है या इंजन में पानी भर जाता है. अगर आपकी कार के साथ भी ऐसा होता है. तो ऐसे में थर्ड पार्टी इंश्योरेंस किसी काम नहीं आएगा. ऐसे केस में कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस और इंजन प्रोटेक्शन कवर होना जरूरी है. यह पॉलिसी आपकी गाड़ी को बारिश से हुए नुकसान को कवर तो करती ही है. इसमें बॉडी पार्ट्स, पेंट, सीट और इलेक्ट्रिकल सिस्टम को हुआ नुकसान कवर हो सकता है.
यह भी पढ़ें: किसी बैंक अकाउंट या पॉलिसी में आप नॉमिनी तो नहीं, ऐसे चेक कर सकते हैं अनक्लेम्ड मनी का स्टेटस
इंजन में पानी घुसने से हुए नुकसान के लिए इंजन प्रोटेक्शन कवर होना जरूरी है. तो साथ ही गाड़ी में लगे म्यूजिक सिस्टम, एयर कंडीशनर जैसी एक्स्ट्रा फिटमेंट्स का नुकसान भी क्लेम किया जा सकता है,. लेकिन ध्यान रखें अगर बारिश में कार डूबने के बाद आप खुद उसे स्टार्ट करने की कोशिश करते हैं और इंजन खराब हो जाता है. तो फिर बीमा कंपनी आपका क्लेम रिजेक्ट कर सकती है. इसलिए पहले इंश्योरेंस के टर्म को अच्छे से पढ़ ले जान लें.
यह भी पढ़ें: Home Loan से लेकर Car Loan तक...ऐसे कर सकते हैं लोन का काम तमाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























