रोज 8 घंटे एसी चलाने पर कितनी बिजली होती है खर्च? ये है आपके बिजली बिल का हिसाब
Electricity Consumption After Using AC: गर्मियों में एसी को लेकर कई लोगों के मन में सवाल आता है. अगर कोई रोज 8 घंटे एसी चलाए तो कितनी बिजली होती है खर्च? चलिए आपको बताते हैं.

Electricity Consumption After Using AC: गर्मियों ने दस्तक दे दी है. खासतौर पर उत्तर भारत में गर्मियों ने बुरा हाल कर दिया. लोगों का घर से बाहर निकलना भी काफी मुश्किल हो गया है. लोगों का घरों में बिना एसी के रहना मुश्किल हो गया है. जिन लोगों के पास एसी लगवाने के पैसे नहीं वह लोग ईमआई पर एसी लगवा लेते हैं.
लेकिन एसी चलाने की वजह से घरों का बिजली बिल काफी बढ़कर आ जाता है. कई लोग एसी का लंबे समय तक इस्तेमाल करते हैं. तो कई लोग बस कुछ देर तक चलाते हैं. कई लोगों के मन में सवाल आता है. अगर कोई रोज 8 घंटे एसी चलाए तो कितनी बिजली होती है खर्च? चलिए आपको बताते हैं.
8 घंटे एसी चलाएंगे तो कितनी बिजली होगी खर्च?
एसी चलाने से बिजली बहुत खपत होती है. अगर आप रोजाना 8 घंटे एसी चलाते है. तो कितनी बिजली खपत होगी. यह अलग-अलग फैक्टर्स पर निर्भर करता है. जैसे आपकी एसी कितने टन की है. सामान्य तौर पर बाती की जाए तो 1 टन, 1.5 टन या 2 टन की AC लोग इस्तेमाल करते हैं. अगर आप 1.5 टन की AC इस्तेमाल करते हैं.
और उसकी पावर कंजप्शन 1.5 kW की है. यानी हर घंटे 1500 वॉट बिजली खपत होती है. तो 8 घंटे के हिसाब से 1500 वॉट X 8 यानी 12,000 वॉट बिजली इस्तेमाल करते हैं. 1 यूनिट में लगभग 1000 वॉट बिजली के हिसाब से दिन की 12 यूनिट बिजली खपत करते हैं.
यह भी पढ़ें: बिना इस चीज के बुक नहीं होगा आपका LPG सिलेंडर, जानें क्या करना होगा काम
इतना आ सकता है बिजली बिल
दिन की 12 यूनिट के हिसाब से आप महीने में 360 यूनिट बिजली इस्तेमाल करते हैं. अगर आपको क्षेत्र में बिजली की कीमत 8 यूनिट रुपये है. तो इस हिसाब से महीने में रोजाना 8 घंटें एसी चलाने से 2,880 रुपये सिर्फ एसी का बिल आएगा. बाकी और जो चीजें इस्तेमाल होंगी उनका चार्ज अलग से ऐड होगा.
यह भी पढ़ें: आपके साथ भी हो सकता है गुरुग्राम जैसा रोडरेज, बचने के लिए इन बातों का रखें खयाल
ऐसे कर सकते हैं बिजली की बचत
आप एसी के इस्तेमाल करते हैं. तो बिजली की खपत ज्याजा होती है. लेकिन आप कुछ बातों का ध्यान रखते हैं. तो बिलजी की बचत कर सकते हैं. अगर आप सामान्य एसी के बजाए इन्वर्टर एसी का इस्तेमाल करते हैं. तो इससे 25–30% तक बचत कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप एसी का टेंपरेचर 24 से 26 डिग्री पर चलाते हैं. तब भी आप बिजली बचत कर सकते हैं. इसके अलावा आपको बता दें 5 स्टार रेटिंग एसी बाकी एसी के मुकाबले कम बिजली खपत करता है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में लोअर बर्थ मिलने के बाद भी आप नहीं कर सकते ये काम, वरना लग जाएगा जुर्माना
टॉप हेडलाइंस

