आपके साथ भी हो सकता है गुरुग्राम जैसा रोडरेज, बचने के लिए इन बातों का रखें खयाल
Safety Tips For Road Rage: गुरूग्राम में हुई रोड रेड की घटना जिसमें बाइकर बुरी तरह पीटा. आपके साथ ना हो इस तरह की कोई घटना बचने के लिए इन बातों का रखें खास तौर पर ख्याल.

Safety Tips For Road Rage: सड़कों पर चलते वक्त लोगों को कई बातों का ध्यान रखना होता है. कई बार लोगों की जरा सी गलती के चलते बड़े हादसे भी हो जाते हैं. तो कई बार सड़को पर वाहन चलाते वक्त लोगों रोडरेज की घटनाएं भी देखने को मिल जाती है. जैसी हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम में हुई थी.
जहां स्कार्पियो सवार बदमाशों ने जरा सी बात को लेकर बाइक सवार को बुरी तरह पीटा. और उसकी बाइक को भी चकनाचूर कर दिया. कई बार तो ऐसी घटनाएं इतनी भयानक होती है. जिनमें लोगों की जान तक चली जाती है. आपके साथ ना हो इस तरह की कोई घटना बचने के लिए इन बातों का रखें खास तौर पर ख्याल.
रोडरेज क्यों होता है?
अक्सर हमको आसपास रोडरेज की घटनाएं सुनने को देखने को मिल जाती है. कई बार इसमें लोगों के साथ बहुत मार पिटाई भी होती है. लेकिन सवाल यह आता है आखिर इस तरह की घटनाएं होती क्यों है. क्या वाकई में स्थिति ऐसी हो जाती है कि लोगों को एक दूसरे को मारना पड़ जाए. तो आपको बता दें अक्सर ऐसी घटनाएं गुस्से, स्ट्रेस और ईगो इन सब चीजों की वजह से ही होती है.कई बार आप ऑफिस के लिए लेट हो रहे होते हैं.
और ऐसे में कोई सड़क पर आपका रास्ता रोक ले. तो आपको गुस्सा आ जाता है. आप उससे झगड़ने लगते हैं. कई बार कोई किसी की गाड़ी को ओवरटेक कर ले. इस बात को लेकर के भी लोगों को गुस्सा आ जाता है. किसी ने हॉर्न बजाया और फिर भी सामने वाली गाड़ी ने रास्ता नहीं दिया. यह बात भी गुस्सा दिलाने का कारण बन जाती है. तो कई बार लोग पर्सनल फ्रस्ट्रेशन को भी सड़कों पर चलने वाले वाहनों पर निकाल देते हैं.
यह भी पढ़ें: एग्जाम देने के लिए जाना है दूसरे शहर? ट्रेन में ऐसे मिल सकती है सस्ती टिकट
बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप सड़क पर चल रहे हैं. तो आपको कुछ बातों को ध्यान रखना जरूरी है. ताकि आप रोडरेज जैसी घटनाओं का शिकार ना बनें. अगर कोई आपको ओवरटेक कर ले या हॉर्न बजाए तो कभी भी गुस्सा ना करें. हमेशा खुद को शांत रखने की कोशिश करें. सामने वाले को रास्ता दे दें. अगर कोई आपको कुछ इशारे कर रहा है. तो आप उसे गाली ना दें. आप उसे जाने दे. कभी भी गलत तरीके से ओवरटेक ना करें.
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में फंसे अपनों का जानना है हाल, ये हेल्पलाइन नंबर आएंगे आपके काम
क्योंकि बहुत सी रोडरेज की घटनाएं इसी बात को लेकर होती है. अगर आपको लग रहा है कि कोई वाहन चालक जबरदस्ती आपसे लड़ने की कोशिश कर रहा है. तो उससे आप दूरी बना लें. अपने आप को सुरक्षित रखें. समय से पहले घर से निकले ताकि लेट होने को लेकर आपको गुस्सा ना आए.