ई-आधार ऑथेंटिकेट करने में कितना लगेगा वक्त, इससे आसानी से कैसे बुक होगा ट्रेन टिकट?
E-Aadhaar Authentication For Train Ticket: अब आपको ट्रेन कंफर्म टिकट मिलने के ज्यादा मौके मिलेंगे. रेलवे की ई-आधार ऑथेंटिकेशन व्यवस्था से मिलेगा फायदा. जानें इससे कैसे आसानी से बुक होंगे ट्रेन टिकट.

E-Aadhaar Authentication For Train Ticket: भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. रोजाना देश में करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करते हैं. इन यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से हजारों की संख्या में ट्रेन चलाई जाती हैं. ट्रेन में ज्यादातर यात्री रिजर्वेशन करवा कर सफर करना पसंद करते हैं. क्योंकि रिजर्व कोच में सफर काफी सुविधायुक्त और सहूलियत भरा होता है.
लेकिन बहुत बार देखा गया है कि लोगों को टिकट बुक करते वक्त कंफर्म टिकट नहीं मिलती. इसके लिए लोग तत्काल में टिकट बुक करने का प्रयास करते हैं. लेकिन वहां भी उन्हें मायूस लौटना पड़ता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब आपको कंफर्म टिकट मिलने के ज्यादा मौके मिलेंगे. रेलवे ने शुरू कर दी है ई-आधार ऑथेंटिकेशन के साथ नई व्यवस्था. जानें इससे कैसे आसानी से बुक होंगे ट्रेन टिकट.
ई आधार ऑथेंटिकेशन से टिकट होगी बुक
भारतीय रेलवे की ओर से तत्काल टिकट बुकिंग करने वाले यूजर्स के लिए अब एक नई व्यवस्था शुरू करने का ऐलान कर दिया है. भारतीय रेलवे जल्द ही तत्काल बुकिंग के लिए ई आधार ऑथेंटिकेशन लागू करेगा. यानी आपको तत्काल टिकट बुकिंग करने के लिए आधार वेरीफाई करना होगा. फिलहाल लोग जब तत्काल बुकिंग के लिए जाते हैं. तो उन्हें टिकट वेटिंग में ही मिल पाता है. क्योंकि बहुत देर तक साइट पर हैवी ट्रैफिक होने के चलते साइट ओपन ही नहीं हो पाती.
लेकिन अब ई आधार ऑथेंटिकेशन से उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. जिन लोगों के आईआरसीटीसी अकाउंट में आधार लिंक है. उन्हें बुकिंग का मौका पहले मिलेगा. आपको बता दें तत्काल विंडो ओपन होने के 10 मिनट तक अब आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट को टिकट बुक करने की इजाजत नहीं होगी. ऐसे में आम यूजर्स को इसका फायदा होगा.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल की तरह पासपोर्ट रिन्यू करवाने में आपको भी हो सकती है दिक्कत, जरूर जान लें ये नियम
आसान हो जाएगी बुकिंग
फिलहाल जब कोई तत्काल बुकिंग करने जाता है. तो जैसे ही वह ऐप ओपन करता है. ऐप लोड नहीं हो पाता और ना ही आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट ओपन होती है. क्योंकि उस पर बहुत हैवी ट्रैफिक होता है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अगर आप क्या आईआरसीटीसी अकाउंट में आपका आधार लिंक है. तो आपको तत्काल बुकिंग के लिए प्राथमिकता मिलेगी. आप अपना आधार वेरिफिकेशन से आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू, जानें कितना चुकाना होगा किराया
सिर्फ इतने अकाउंट में ही आधार लिंक
आपको बता दें रेलवे की ओर से टिकट बुकिंग करने वाले एजेंट्स की पहचान शुरू कर दी गई है. इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. रेलवे ने पिछले कुछ दिनों में 20 लाख से ज्यादा ऐसे अकाउंट को संदिग्ध पाया है. इन खातों की आधार और दूसरे डॉक्यूमेंट की जांच की जा रही है. देश भर में फिलहाल 13 करोड़ से ज्यादा आईआरसीटीसी एक्टिव अकाउंट्स है. जिनमें से मात्र 1.2 करोड़ के ही खातों में आधार लिंक है.
यह भी पढ़ें: भूलकर भी न कर देना यह भूल, वरना बंद हो जाएगा आपका IRCTC अकाउंट, जानें वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















