मुफ्त योजनाओं की शर्तों के फेर में उलझे दिल्लीवाले, जानें किसे कहां आ रही है परेशानी
Delhi Free Schemes Rules Change: दिल्ली में कई योजनाओं में बहुत सी शर्तें बदली जा रही हैं. जिस वजह से दिल्ली वालों को लाभ लेने में हो रही है परेशानी. चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर.

Delhi Free Schemes Rules Change: केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. इसके अलावा बात की जाए तो भारत के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी अपने-अपने प्रदेश के लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं. दिल्ली में हाल ही में भाजपा की सरकार बनी है. रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है.
दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली वासियों के लिए बहुत तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इनमें से कुछ योजनाएं वह है जो कि पिछली सरकार यानी आम आदमी पार्टी की ओर से शुरू की गई थी. लेकिन अब दिल्ली वालों को इन योजनाओं का फायदा लेने में परेशानी हो रही है. क्योंकि कई योजनाओं में बहुत सी शर्तें बदली जा रही हैं. चलिए आपको बताते हैं योजनाओं में लाभ लेने को लेकर कहां हो रही है दिल्ली वालों को परेशानी.
इस जगह आ रही हैं फ्री योजना का लाभ लेने में दिक्कत
दिल्ली में पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो लोगों का आवागमन काफी बढ़ता जा रहा है. देश के अलग-अलग राज्यों से और खास तौर पर दिल्ली के आसपास के राज्यों से बहुत से लोग दिल्ली में बस चुके हैं. दिल्ली की कुल जनसंख्या की बात की जाए तो साल 2024 के आंकड़ों के मुताबिक यहां 1 करोड़ 60 लाख के करीब है. इनमें से बहुत से लोग दिल्ली सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले रहे हैं.
लेकिन आपको बता दें फ्री योजना में लाभ लेने के लिए अब दिल्ली सरकार की ओर से नियमों में और शर्तों में बदलाव किया जा रहा है. लोगों को योजना में लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेज दिखाने जरुरी होंगे. जैसे बात की जाए तो दिल्ली में महिला समृद्धि योजना शुरू की गई है. लेकिन इसका लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेज जरूरी है. जैसे कम से कम 5 साल पुराना दिल्ली के पते का आधार कार्ड या वोटर कार्ड जो कि बहुत सी महिलाओं के पास नहीं है.
यह भी पढ़ें: कोई पैसा लौटाने से कर दे इनकार तो तुरंत करें ये काम, कान पकड़कर मांगेगा माफी
सरकार ने बदले नियम
दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना भी लागू हो चुकी है. जिसके तहत दिल्ली वासियों को 10 लाख रुपए तक का फ्री इलाज करवाने का मौका मिलेगा. लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए भी दिल्ली के पते का वोटर कार्ड आधार कार्ड होना जरूरी है यानी की भले कोई दिल्ली में रह रहा हो. लेकिन अगर उसके पास यह सभी दस्तावेज नहीं होंगे. तो वह फ्री इलाज की सुविधा का लाभ भी नहीं ले पाएगा.
यह भी पढ़ें: पीएम कौशल विकास योजना में इन लोगों को मिलता है फायदा, जानें कैसे करें आवेदन
फ्री सफर में भी होगी दिक्कत
इसके अलावा बात की जाए तो महिलाओं को डीटीसी बसों में फ्री सफर करने का मौका मिलता है. लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से अब इसे लेकर के भी नियम बदला जा रहा है. अब सिर्फ वही महिलाएं फ्री सफर का लाभ ले पाएंगी. जिनके पास डिजिटल कार्ड होगा. डिजिटल कार्ड के लिए सरकार क्या पात्रता तय करेगी. इसे लेकर अभी दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं. यानी बहुत सी महिलाओं को वहां भी मायूसी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: घर पर गिरफ्तार करने पहुंच गई है पुलिस तो सबसे पहले करें ये काम, जान लीजिए अपने अधिकार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























