कोई पैसा लौटाने से कर दे इनकार तो तुरंत करें ये काम, कान पकड़कर मांगेगा माफी
Borrowed Money Return Tips: अगर आपने किसी को पैसे दिए हैं. और वह आपके पैसे देने से मना कर रहा है तो तुरंत करें एक काम. खुद आपसे माफी मांग कर वापस करेगा आपके पैसे.

Borrowed Money Return Tips: जिंदगी में अक्सर पैसों की जरूरत पड़ जाती है. कई बार हमें खुद तो कई बार हमारे अपनों को जरूरत पड़ जाती है. कई बार हम पैसे लेते हैं. तो कई बार हमें पैसे देने भी पड़ जाते हैं. अगर किसी ने आपसे पैसे लिए हो और समय पर लौटा दिए हो. तो सामने वाले का काम भी हो जाता है और भरोसा भी बना रहता है कि दोबारा कभी जरूरत पड़ी तो पैसे फिर मिल जाएंगे.
लेकिन कई बार देखा गया है लोग दूसरों से पैसे लेकर उनके पैसे वापस नहीं करते हैं. भले ही जिसने पैसे दिए हो. उसे खुद पैसों की जरूरत क्यों ना पड़ रही हो. लोग पैसे वापस करने से साफ इनकार भी कर देते हैं. अगर आपने किसी को पैसे दिए हैं. और वह आपके पैसे देने से मना कर रहा है तो तुरंत करें एक काम. खुद आपसे माफी मांग कर वापस करेगा आपके पैसे.
पैसे ना लौट आए कोई तो करें यह काम
अगर आपने किसी को 100-200 या 1000-2000 रुपये दिए हैं. और वह आपके पैसे ना लौटा है तो एक बार को आपको इतनी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. लेकिन अगर यह रकम 50 हजार, 1 लाख, 5 लाख तक होती है. तो फिर जरूरी हो जाता है कि आपने जो पैसे किसी को दिए हैं. वह आपको वापस मिलें. लेकिन कई बार देखा गया है कि लोग किसी से पैसे ले लेते हैं. तो उसे पैसे नहीं देते और लौटाने से साफ मना कर देते हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है. तो फिर आपको तुरंत वकील से सलाह लेनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: आधार रखने की झंझट हुई खत्म, जानें कैसे काम करेगा नया QR कोड सिस्टम
क्योंकि इसके बाद आपके पास सिवाय कानूनी कार्रवाई करने की और कोई विकल्प नहीं बचता और कानूनी कार्रवाई करने में वकील आपकी बेहतर मदद कर सकता है. जिस व्यक्ति ने आपसे उधार पैसे लिए हैं. आप उसे लीगल नोटिस भेज सकते हैं. इस दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके पास पैसे भेजने का सबूत हो और वह मना कर रहा है इस बात के लिए कॉल या मैसेज का सबूत हो.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में फ्री बस वाला कार्ड बनाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट दिखाने होंगे? ये है आपके काम की बात
सिविल केस करें फाइल
आपके उधर पैसों को वापस देने से मना कर रहे व्यक्ति को आप लीगल नोटिस भेज देते हैं. अगर बावजूद इसके ना वह व्यक्ति आपके पैसे वापस कर रहा है. ना हीं कोई जवाब दे रहा है. तो फिर आप सिविल केस फाइल कर सकते हो. आपका वकील इसमें आपकी मदद कर सकता है. आप समरी रिकवरी सूट फाइल करके अदालत में आपके दिए गए पैसों को वापस दिलाने की मांग कर सकते हैं. इसके बाद अदालत उस व्यक्ति को आपके पैसे लौटाने के लिए आदेश जारी कर सकती है. इससे आपके पैसे वापस मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अपने ही घर में भूलकर भी मत देख लेना ऐसे वीडियो, घर से ही उठाकर ले जाएगी पुलिस