पीएम कौशल विकास योजना में इन लोगों को मिलता है फायदा, जानें कैसे करें आवेदन
PM Kaushal Vikas Yojana: देश में बहुत से युवा ऐसे हैं जिन्हें अब तक रोजगार नहीं मिला. भारत सरकार इन युवाओं के लिए एक योजना शुरू की है. जानें कैसे करना होता है इस योजना में आवेदन.

PM Kaushal Vikas Yojana: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ देश के अलग-अलग लोगों को मिलता है. अलग-अलग लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर सरकार योजनाएं लेकर आती है. देश में बहुत से युवा ऐसे हैं जिन्हें अब तक रोजगार नहीं मिला.
भारत सरकार ने इन युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाने के लेकर एक योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना. चलिए आपको बताते हैं. इस योजना के जरिए किन लोगों को मिलता है फायदा और कैसे किया जा सकता है इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन.
इन युवाओं के लिए है पीएम कौशल विकास योजना
साल 2015 में भारत सरकार ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना शुरू की थी. इस योजना के जरिए युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार की ओर से ट्रेनिंग दी जाती है. 40 फील्ड में सरकार की योजना के जरिए ट्रेनिंग दी जाती है और इतना ही नहीं ट्रेनिंग पूरी होने के बाद युवाओं को एक स्किल सर्टिफिकेट भी जारी किया जाता है.
तो इसके अलावा ट्रेनिंग के दौरान उन्हें हर महीने 8000 रुपये का स्टाईपेंड भी दिया जाता है. सरकार की इस योजना के जरिए अब तक देश के 1.6 करोड़ से ज्यादा युवाओं को प्लेसमेंट मिल चुका है. अब सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करने वाली है. चलिए आपको बताते हैं जो युवा योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं. उन्हें कैसे करना होगा इसके लिए रजिस्ट्रेशन.
यह लोग कर सकते हैं आवेदन
योजना में 15 साल से लेकर 45 और 18 साल से लेकर 59 साल तक के लोग आवेदन कर सकते है .इसमें तीन तरह के कोर्स है जिनमें शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग, स्पेशल प्रोजेक्ट और रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग शामिल है. शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग और स्पेशल प्रोजेक्ट में 15 साल से लेकर 45 साल तक लोग आवेदन दे सकते हैं. तो वहीं रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग में 18 साल से लेकर 59 साल तक के लोग आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:आधार रखने का झंझट हुआ खत्म, जानें कैसे काम करेगा नया QR कोड सिस्टम
इस तरह करें योजना में आवेदन
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन करके युवा अपनी स्किल्स को बढ़ा सकते हैं. जिससे उनका रोजगार हासिल करने में आसानी होती है सरकार की योजना का मकसद देश में बेरोजगारी दर को कम करना है. अगर कोई युवा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन करना चाहता है तो उसके लिए उसे भारत सरकार की ओर से बनाए गए ऑफिशियल पोर्टल https://www.skillindiadigital.gov.in/home पर जाकर रजिस्टर करना होगा.
यह भी पढ़ें: कोई पैसा लौटाने से कर दे इनकार तो तुरंत करें ये काम, कान पकड़कर मांगेगा माफी
Register पर क्लिक करने के बाद Learner/Participate ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालना होगा और टर्म्स एंड कंडीशन पर टिक करके कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा. फिर आप मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी वह दर्ज करनी होगी. इसके बाद आप चार नंबर का अपना पासकोड सेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: घर पर गिरफ्तार करने पहुंच गई है पुलिस तो सबसे पहले करें ये काम, जान लीजिए अपने अधिकार

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL