दिल्ली की महिलाओं के खाते में कब बजेगी एक हजार वाली घंटी? जान लीजिए जवाब
Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक राशि का लाभ दिया जाएगा. जानें कब मिलेगी पहली किस्त.

Delhi Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: कुछ दिनों पहले ही दिल्ली की लाखों महिलाओं के लिए एक बेहद अच्छी खबर आई है. दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने दिल्ली की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना शुरू करने का ऐलान कर दिया.
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की आर्थिक राशि का लाभ दिया जाएगा. यह राशि डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी. योजना में रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं. कब महिलाओं को मिलेगी 1000 रुपये की पहली किस्त. चलिए आपको बताते हैं.
नई साल से मिल सकता है लाभ
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने 13 दिसंबर 2024 को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में 7 से 10 दिनों के अंदर ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी जो दिल्ली सरकार की ई-डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट पर मौजूद होगी. बता दें इसके जरिए पहले ही दिल्ली सरकार अपनी बाकी की योजनाओं में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की सुविधा देती है.
यानी देखें तो नई साल से दिल्ली की महिलाओं को मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत लाभ मिलना शुरू हो सकता है. हालांकि आपको बता इसे लेकर दिल्ली सरकार की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी शेयर नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की इन महिलाओं को लगेगा बड़ा झटका, लड़की बहिन योजना से हो जाएंगी बाहर
इन महिलाओ को मिलेगा लाभ
दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना में लाभ लेने के लिए महिलाओं के लिए कुछ शर्ते तय की गईं है. इस योजना में उन्हें महिलाओं को लाभ दिया जाएगा जो दिल्ली की निवासी हैं और उनके पास दिल्ली के ही एड्रेस वाला वोटर आईडी कार्ड है. योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं की उम्र 18 साल से लेकर 60 साल तक के बीच होनी जरूरी है.
यह भी पढ़ें: तत्काल टिकट कैंसिल होने के कितनी देर बाद मिल जाता है रिफंड, जान लें नियम
यह महिलाएं नहीं कर पाएंगी आवेदन
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत उन महिलाओं को लाभ नहीं दिया जाएगा. जो पहले से ही दिल्ली सरकार की किसी स्कीम का लाभ ले रही हैं. या फिर जिन महिलाओं ने पिछले फाइनेंशियल ईयर में इनकम टैक्स भरा है. तो इसके अलावा किसी भी तरह की सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं भी इस योजना में आवेदन नहीं कर सकतीं.
यह भी पढ़ें: आपके घर पर भी चल सकता है बुलडोजर, घर बनाते हुए बिल्कुल न करें ये गलतियां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























