दिल्ली में ऑनलाइन कैसे भर सकते हैं अपना हाउस टैक्स, जानें कब मिलता है डिस्काउंट
Delhi House Tax Online Process: अगर आप दिल्ली में रहत हैं तो आप हाउस टैक्स ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कैसे ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा किया जा सकता है. और इसमें कब मिलता है डिस्काउंट.

Delhi House Tax Online Process: देश के हर राज्य में रहने वालों लोगों हाउस टैक्स चुकाना होता है. अलग-अलग राज्यों में इसके लिए नगर पालिका और स्थानीय निकाय होते हैं. जो हाउस टैक्स कलेक्शन की जिम्मेदारी संभालते हैं.दिल्ली में यह काम एमसीडी के जिम्मे है. इस साल दिल्ली में हाउस टैक्स भरने वालों के लिए एमसीडी की ओर डिस्काउंट का भी ऐलान किया गया था. हालांकि यह सुविधा सबके लिए नहीं थी.इसका लाभ सिर्फ ऑनलाइन टैक्स चुकाने वाले लोगों को ही दिया जाता है. चलिए आपको बताते हैं कैसे दिल्ली में ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा किया जा सकता है. और इसमें कब मिलता है डिस्काउंट.
इस तरह ऑनलाइन चुका सकते हैं दिल्ली में हाउस टैक्स
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और आपने अबतक हाउस टैक्स नहीं चुकाया है. तो आप घर बैठे ही एमसीडी में अपना हाउस टैक्स चुका सकते हैं. इसके लिए आपको दिल्ली एमसीडी की आधिकारिक वेबसाइट https://mcdonline.nic.in/portal पर जाना होगा. इसके बाद आपको राइट साइड में ऊपर की ओर दिख रहे 'Pay Property Tax' पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यहां अपना अकाउंट बनाना होगा. अगर आपका अकाउंट है.
यह भी पढ़ें: ट्रेन में टीटीई बदसलूकी करे तो कहां शिकायत कर सकते हैं आप? जान लीजिए नियम
तो फिर आपको लाॅगिन करना होगा. फिर आपको अपनी प्रॉपर्टी की डिटेल दर्ज करनी होगी. इसके बाद आप अपना टैक्स कैलकुलेट करके सेल्फ एसेसमेंट के जरिए पूरी डिटेल्स भर सकते हैं. नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप पेमेंट कर सकते हैं. पेमेंट के बाद को आपको रसीद मिलेगी. जिसे आप डाउनलोड करके रख लें.
कब मिलता है हाउस टैक्स चुकाने पर डिस्काउंट?
दिल्ली एमसीडी की ओर से ऑनलाइन हाउस टैक्स चुकाने वालों को डिस्काउंट दिया जाता है. इस साल 31 मार्च 2025 तक एमसीडी की ओर से ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने वालों को डिस्काउंट दिया गया था. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिल्ली एमसीडी ने हाउस टैक्स भरने वालों को यह रियायत दी थी.
यह भी पढ़ें: ताजमहल ने ASI को किया मालामाल! इस अजूबे से हुई सबसे ज्यादा कमाई, जानिए दूसरे नंबर पर कौन?
10,000 रुपये तक के ऑनलाइन पेमेंट पर 2% की छूट दी थी. आपको बता दें पिछले साल 30 जून तक भुगतान करने वालों को 10% तक की छूट का ऐलान किया गया था. देखना होगा इस बार एमसीडी की ओर से छूट का ऐलान दोबारा कब किया जाता है.
यह भी पढ़ें: यूपी की अनंत नगर योजना में किसे मिलेंगे प्लॉट? जानें इसमें कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं आप
Source: IOCL





















