दिल्ली की प्राइम लोकेशन पर महज 38 लाख से शुरू हो रहे फ्लैट्स, ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन; मिस न करें घर खरीदने का ये चांस
DDA Housing Scheme: DDA ने अपनी प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 लॉन्च कर दी है, जिसमें दिल्ली के कुछ सबसे बेहतरीन और पसंदीदा इलाकों में शानदार फ्लैट्स बेहद अच्छी कीमतों पर उपलब्ध हैं.

अगर आप दिल्ली में एक बढ़िया घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है. DDA ने अपनी प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 लॉन्च कर दी है, जिसमें दिल्ली के कुछ सबसे बेहतरीन और पसंदीदा इलाकों में शानदार फ्लैट्स बेहद अच्छी कीमतों पर अवेलेबल हैं.
सबसे खास बात यह है कि इस बार पूरी प्रक्रिया डिजिटल है और फ्लैट्स का आवंटन ऑनलाइन ई-ऑक्शन के जरिए होगा. यानी अब घर खरीदने के लिए आपको लंबी लाइनों या पेपर वर्क की झंझट नहीं झेलना पड़ेगा. चलिए जानते हैं कि DDA की प्रीमियम हाउसिंग स्कीम में कैसे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
किस तरह और कहां-कहां मिल रहे हैं फ्लैट?
DDA की प्रीमियम हाउसिंग स्कीम में दिल्ली के प्राइम इलाकों में अवेलेबल है. जिसमें वसंतकुंज, जसोला, द्वारका, रोहिणी, पीतमपुरा, शालीमार बाग, नरेला, नंद नगरी, जहांगीरपुरी आदि शामिल हैं. साथ ही हर फ्लैट के साथ कार या स्कूटर के लिए गैरेज की भी सुविधा दी जाएगी. DDA ने हर बजट और जरूरत के हिसाब से फ्लैट्स का इंतजाम किया है. इसमें बड़े परिवारों के लिए 3BHK और 4BHK प्रीमियम फ्लैट्स हैं, जिनका साइज 70 से 170 वर्ग मीटर तक है. ये फ्लैट्स वसंतकुंज और द्वारका जैसे पॉश इलाकों में मिल रहे हैं. इनकी कीमत 1.35 करोड़ से 2.9 करोड़ तक है.
इसके अलावा मिडिल क्लास परिवारों के लिए 2BHK फ्लैट्स हैं, जिनकी कीमत 60 लाख से 1.5 करोड़ तक है. ये फ्लैट्स पीतमपुरा, नंद नगरी और जहांगीरपुरी में स्थित हैं. वहीं छोटे परिवारों या शुरुआती निवेशकों के लिए 1BHK फ्लैट्स हैं. इनकी कीमत 38 लाख से 54 लाख तक है. इसकी लोकेशन रोहिणी, नरेला और द्वारका है. फ्लैट खरीदारों के लिए कार और स्कूटर पार्किंग की सुविधा भी है. यह स्कीम हर इनकम ग्रुप के लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है.
DDA की प्रीमियम हाउसिंग स्कीम में कैसे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं?
DDA की प्रीमियम हाउसिंग स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए SBI के e-Tender पोर्टल (dda.etender.sbi) या DDA की वेबसाइट (eservices.dda.org.in) पर जाएं. अपना अकाउंट बनाएं और KYC प्रक्रिया पूरी करें. अब 2,500 प्रोसेसिंग फीस और बयाना राशि NEFT या RTGS के जरिए 9 सितंबर तक जमा करें. इसके बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. अब जानकारी चेक करें और नीलामी में भाग लें.
वहीं इस स्कीम में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए, साथ ही आप भारत के नागरिक हों, आपके पास वैध PAN कार्ड हो, इसके अलावा सिर्फ व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं यानी कोई कंपनी या ट्रस्ट आवेदन नहीं कर सकती है. आप परिवार के किसी सदस्य के साथ जॉइंट आवेदन भी कर सकते हैं.
पेमेंट का तरीका और शर्तें
अगर आपको फ्लैट अलॉट हो गया है तो पहले 7 दिन में कुल कीमत का 25 प्रतिशत जमा करना होगा. इसके अगले 60 दिन में बाकी की 75 प्रतिशत रकम भरनी होगी. वहीं अगर समय पर पेमेंट नहीं कर पाए तो 30 दिन की एक्स्ट्रा मोहलत मिलेगी, लेकिन उस पर 10 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लगेगा. अगर और समय चाहिए, तो DDA की मंजूरी से 90 दिन तक की छूट मिल सकती है, लेकिन उस पर 14 प्रतिशत ब्याज देना होगा. इसके साथ ही दिव्यांग लोगों के लिए खास सुविधा है, उन्हें EMI में पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी. 15 साल तक की किस्तों में भुगतान कर सकते हैं. इस सुविधा पर 10 प्रतिशत ब्याज लिया जाएगा और उन्हें 5 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें : दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए शुरू हो गई यू-स्पेशल बस सर्विस, जानिए कितना होगा किराया और कहां मिलेगा पास?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















