लीक हो रहा है गैस सिलेंडर, तो फौरन करें यह कम, नहीं तो हो जाएगा हादसा
Gas Cylinder Leak: गैस सिलेंडर से गैस लीक होना खतरनाक होता है. ऐसे मौके पर तुरंत सावधानी बरतते हुए उठाएं यह कदम. यह बात भूले तो सिलेंडर हो सकता है ब्लास्ट.

आजकल लगभग हर घर में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होता है. लेकिन गैस सिलेंडर से जुड़ी सुरक्षा को लेकर लोग अक्सर सतर्कता नहीं दिखाते हैं. और शुरूआत में दिखने वाले छोटे इशारों को नजरअंदाज कर देते हैं. जिससे बाद में बड़ा हादसा हो सकता है. कई बार लोग गैस की स्मेल आने पर उस पर ध्यान नहीं देते हैं.
जिससे खतरनाक स्थिति पैदा हो जाती है. आपको बता दें सिलेंडर से गैस लीक होना काफी सीरियस होता है. इसके बारे में आपको जल्दी कार्रवाई करनी जरूरी होती है. नहीं तो हादसा होते देर नहीं लगती. चलिए आपको बताते हैं ऐसी स्थिति में आपकों क्या करना चाहिए ताकि आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा बनी रहे.
सिलेंडर से गैस लीक हो रही हो तो क्या करें?
अगर आपको लगे कि सिलेंडर से गैस लीक हो रही है. तो सबसे पहले तुरंत गैस चूल्हे और सिलेंडर का मेन वाल्व बंद कर दें. किचन में जितनी जल्दी हो सके ताजी हवा आने दें. ताकि गैस बाहर निकल जाए. गलती से भी कभी लीक वाली जगह के पास आग या किसी भी तरह की चिंगारी न जलाएं. क्योंकि इससे बड़ा धमाका हो सकता है.
यह भी पढ़ें: कहीं आपको भी तो नहीं आया इनकम टैक्स का फर्जी मेल, जमकर हो रहा फर्जीवाड़ा; ऐसे पहचानें कौन मेल आईडी असली या नकली
लाइट स्विच ऑन या ऑफ करना भी बंद करें क्योंकि इससे भी चिंगारी लग सकती है. अगर हो सकते तो सिलेंडर को घर से बाहर ले जाएं या खिड़की वाले खुले स्थान पर रखें. ज्यादा गैस लीक हो रही है तो तुरंत मदद के लिए गैस कंपनी को काॅल करें. खुद से सिलेंडर के साथ कोई छेड़छाड न करें नहीं तो वह ब्लास्ट हो सकता है.
आग लग जाए तो क्या करना चाहिए?
अगर सिलेंडर से गैस लीक हो रही है और उसमें आग लग जाए. तो सबसे पहले घबराना नहीं है. आप तुरंत घर के सभी लोगों को बाहर निकलने के लिए कहें ताकि उनकी जान सुरक्षित रहे. इसके बाद गैस का वाल्व बंद करें. अगर आग वहां तक न पहुंची हो तो. इसके बाद आग बुझाने के लिए आग बुझाने वाला कंबल या फायर एक्सटिंगुइशर का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: वंदे भारत में सफर करने वालों के लिए आ गई गुड न्यूज, ट्रेन चलने से इतनी देर पहले तक मिलेगा टिकट
ध्यान रहे पानी से आग बुझाने की कोशिश बिल्कुल न करें. क्योंकि इससे आग और बढ़ सकती है. और तुरंत ही फायर ब्रिगेड को कॉल करें. इसके बाद जितनी जल्दी हो सके खुली जगह पर चले जाएं. ऐसे मौकों पर समझदारी से लिए गए फैसले आपकी और आपके परिवार की सेफ्टी सुनिश्चित करते हैं.
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त से लेने जा रहे FAStag का सालाना पास तो जान लें ये नियम, इन वाहन मालिकों को नहीं मिलेगी राहत
Source: IOCL






















