कहीं आपको भी तो नहीं आया इनकम टैक्स का फर्जी मेल, जमकर हो रहा फर्जीवाड़ा; ऐसे पहचानें कौन मेल आईडी असली या नकली
Income Tax Fake Mail Fraud: इनकम टैक्स के फर्जी मेल भेज कर लोगों के साथ ठग कर रहे हैं धोखाधड़ी. इस तरह पता लगाएं कौन सी मेल आईडी असली है, कौन सी नकली.

इनकम टैक्स का नाम सुनते ही लोग मेल या मैसेज तुरंत खोल लेते हैं. लेकिन हाल में इनकम टैक्स के फर्जी ईमेल भेजकर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. साइबर ठग ऐसे मेल भेजते हैं. जो देखने में बिल्कुल असली लगते हैं. ऐसे मेल के जरिए ठग आपकी निजी और बैंक से जुड़ी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं. कई बार लोग बिना सोचे-समझे इस तरह के लिंक पर क्लिक कर देते हैं.
और उनके अकाउंट की जानकारी ठगों के पास तक पहुंच जाती है.यह ठग असली डोमेन जैसा नाम, लोगो और भाषा इस्तेमाल करते हैं. ताकि कोई भी इस फ्राॅड को समझ न पाए और धोखा खा जाए. इसलिए जरूरी है कि मेल खोलने से पहले आप अच्छी तरह चेक लें कि वह असली है या नकली. नहीं तो चोरी हो सकती है आपकी मेहनत की जमा पूंजी.
कैसे पहचानें कौन मेल आईडी असली या नकली?
किसी मेल आईडी के असली या नकली होने की पहचान करने के लिए सबसे पहले भेजने वाले का पता ध्यान से देखें. असली मेल हमेशा आधिकारिक डोमेन से आता है. जैसे इनकम टैक्स का मेल केवल gov.in या nic.in पर खत्म होता है. फर्जी मेल में अक्सर गलत स्पेलिंग, अजीब कैरेक्टर या एक्स्ट्रा लेटर्स होते हैं. मेल की लिखावट और स्टाइल पर भी ध्यान दें.
यह भी पढ़ें: डॉग लवर हैं आप? आवारा कुत्तों को पकड़ने से रोका तो उठा ले जाएगी पुलिस, जानिए क्या हो सकती है कार्रवाई
क्योंकि असली मेल में टाइपो या लैंग्वेज मिस्टेक्स बहुत कम होते हैं. किसी लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक करने से पहले उस पर होवर करके असली यूआरएल जांचें. अगर मेल में पासवर्ड, ओटीपी या बैंक डिटेल मांगी जा रही है. तो फिर समझ जाए कि वह फर्जी है. ऐसे में आप इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शिकायत भी कर सकते हैं.
फ्राॅड हो जाए तो क्या करें?
अगर आप बिना ध्यान दिए इस तरह के फर्जी मेल पर क्लिक कर देते हैं. और आपके साथ फ्रॉड हो जाता है. तो तुरंत जरूरी कदम उठाएं. ऐसे में सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट और कार्ड को ब्लॉक करवाएं. ताकि आगे ट्रांजैक्शन न हो सके. पासवर्ड और पिन तुरंत बदलें. और तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करके जानकारी दें. तो साथ ऑफिशियल वेबसाइट cybercrime.gov.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं.
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त से लेने जा रहे FAStag का सालाना पास तो जान लें ये नियम, इन वाहन मालिकों को नहीं मिलेगी राहत
और नजदीकी पुलिस स्टेशन में भी रिपोर्ट दर्ज कराएं. मेल, मैसेज, कॉल लॉग और ट्रांजैक्शन डिटेल जैसे सबूत पास रखें. क्योंकि जांच में उनकी जरूरत होगी. अगर पैसे ट्रांसफर हो गए हैं. तो तुरंत बैंक को इनफॉरमेशन दें ताकि रिकवरी की कोशिश हो सके. अगर आप फ्रॉड होने के तुरंत बाद इन स्टेप फॉलो करते हैं. तो आपके पैसे वापस मिलने के चांस बढ़ जाते हैं.
यह भी पढ़ें: वंदे भारत में सफर करने वालों के लिए आ गई गुड न्यूज, ट्रेन चलने से इतनी देर पहले तक मिलेगा टिकट
Source: IOCL






















