सड़क पर निकलने से पहले जरूर चेक कर लें गाड़ी के टायरों का प्रेशर, सर्विस सेंटर वाले नहीं बताते यह बात
Car Tyre Pressure: सड़क पर गाड़ी निकालने से पहले एक बेसिक चीज़ की अनदेखी भारी पड़ सकती है. सर्विस सेंटर के लोग भी इसे नहीं बताते. जान लें इस बारे में नहीं तो पड़ जाएंगे मुश्किल में.

लोगों के पास गाड़ी होना बहुत आम हो चुका है. अब लगभग सभी घर में गाड़ी मौजूद होती है. सड़कों पर आपको बहुत ही तादाद में गाड़ी नजर आ जाते हैं. लेकिन गाड़ी से जुड़ी कुछ जरूरी चीजें ऐसी होती हैं. जो आपको गाड़ी सड़क पर बाहर निकलने से पहले पता होनी चाहिए. यह बातें आपको सर्विस सेंटर वाले लोग भी नहीं बताते.
बहुत से लोग इन सामान्य सी चीजों की अनदेखी करते हैं. कई लोग टायर प्रेशर पर ध्यान नहीं देत हैं. हाईवे या लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले अगर आपने ये बात नजरअंदाज़ की तो हो सकता है आपका नुकसान. चलिए आपको बताते हैं इस बारे में पूरी जानकारी.
सड़क पर निकलने से पहले चेक कर लें टायर प्रेशर
15 अगस्त करीब है और इस मौके पर बहुत से लोग लॉन्ग ड्राइव या ट्रिप पर निकलते हैं. लेकिन एक चीज़ है जो ज़्यादातर लोग इग्नोर कर देते हैं. यह चीज है टायर का प्रेशर. बहुत से लोग मानते हैं कि जब तक गाड़ी चल रही है सब ठीक है. लेकिन असल में सही टायर प्रेशर आपकी ड्राइविंग सेफ्टी, माइलेज और टायर की लाइफ तीनों पर असर डालता है.
यह भी पढ़ें: अब तक नहीं कराई ई-केवाईसी तो क्या तब भी खाते में भी आ सकती है पीएम किसान निधि की अगली किस्त? जान लें काम की बात
सर्विस सेंटर वाले भी इसे अक्सर नजरअंदाज करते हैं. ज़्यादा या कम हवा दोनों ही रिस्क हैं. हाईवे पर तेज़ रफ्तार में अगर टायर ब्लास्ट हुआ तो जान का खतरा हो सकता है. इसलिए सड़क पर निकलने से पहले टायर प्रेशर ज़रूर चेक कर लें. ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में महिलाओं की नाइट शिफ्ट के लिए क्या हैं नियम, रात में कितने बजे तक काम कर सकती हैं विमेंस?
कैसे चेक करें टायर प्रेशर?
टायर प्रेशर चेक करने के लिए आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती. आप चाहें तो घर बैठे डिजिटल गेज या इन्फ्लेटर मशीन से भी प्रेशर चेक कर सकते हैं. या फिर पेट्रोल पंप और टायर की दुकान पर जाकर भी ये काम कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रहे कि टायर ठंडे हों तभी प्रेशर चेक करें ताकि रीडिंग सही मिल सके. अगर हवा कम हो तो वहीं पर फुल भी करवा लें. इस अगर आप घर से निकलते वक्त इस बात का हमेशा ध्यान रखेंगे तो कार की और आपकी सेफ्टी दोनों के लिए अच्छा होगा.
यह भी पढ़ें: मॉनसून में एसी ऐसे चलाएंगे तो बिजली के साथ सेहत को भी होगा फायदा, मैकेनिक कभी नहीं बताता ये बात
Source: IOCL





















