अब तक नहीं कराई ई-केवाईसी तो क्या तब भी खाते में भी आ सकती है पीएम किसान निधि की अगली किस्त? जान लें काम की बात
PM Kisan Yojana eKYC: जिन किसानों की ई-केवाईसी अब तक पूरी नहीं हुई है. उनके मन में सवाल है कि क्या उनके खाते में अगली किस्त आएगी या नहीं. जान लीजिए ज़रूरी बात.

देश में करोड़ों की संख्या में किसान मौजूद है. इन किसानों को भारत सरकार की ओर से आर्थिक लाभ भी दिया जाता है. सरकार इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चल रही है. साल भर में तीन किस्तों के जरिए कुल 6 हजार रुपये किसानों के खाते में भेजे जाते हैं. योजना की अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी है. अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है. जिसे 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जारी करेंगे.
पीएम किसान योजना में सरकार की ओर से कुछ जरूरी शर्तें तय की गई है. जो सभी किसानों को पूरी करनी होती है. इसमें ई-केवाईसी भी करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. कई किसानों के मन में सवाल आ रहा है जिन किसानों ने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है क्या उनके खाते में किस्त आ पाएगी. इसलिए आपको बताते हैं इसका जवाब.
बिना ई-केवाईसी के खाते में आएगी किस्त?
आपको बता दें सरकार की ओर से किसानों को ही केवाईसी करवाने के लिए बहुत पहले ही जानकारी दे दी गई थी. पीएम किसान योजना में ई-केवाईसी जरूरी शर्त है. सरकार बिना इसके अगली किस्त जारी नहीं करती. अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है. तो आपके खाते में अगली किस्त आना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर अश्लील वीडियो अपलोड करने पर इतनी होती है सजा, जान लें कानून
कई किसानों के खाते में किस्त सिर्फ इसलिए नहीं पहुंची क्योंकि उनका ई-केवाईसी स्टेटस अपडेट नहीं था. अगर आपके खाते में भी 2 अगस्त को 20वीं किस्त के पैसे नहीं आते हैं. तो आप समझ लीजिए आपकी ई केवाईसी ना होने के चलते हैं आपकी किस्त अटक गई है.
कैसे करवाएं ई-केवाईसी?
पीएम किसान योजना में अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है. तो जल्द से जल्द इस काम को पूरा करवा लें. ई-केवाईसी करवाना काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. होमपेज पर ही आपको e-KYC का ऑप्शन मिलेगा.
यह भी पढ़ें: कितने दिन पेंशन नहीं निकालने पर सरकार आपको मृतक मान लेती है, क्या है नियम?
उस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा.अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है या कोई टेक्निकल दिक्कत आ रही है. तो आप नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: मॉनसून में एसी ऐसे चलाएंगे तो बिजली के साथ सेहत को भी होगा फायदा, मैकेनिक कभी नहीं बताता ये बात
Source: IOCL






















