मॉनसून में एसी ऐसे चलाएंगे तो बिजली के साथ सेहत को भी होगा फायदा, मैकेनिक कभी नहीं बताता ये बात
AC using Tips In Monsoon: बारिश के मौसम में भी घरों में खूब एसी का इस्तेमाल लेकिन अगर सही तरीके से नहीं चलाया गया एसी तो बिजली का बिल बढ़ेगा और सेहत भी बिगड़ सकती है. जान लें कुछ जरूरी बातें.

देशभर में इन दिनों मानसून का सीजन चल रहा है. बारिश से जहां लोगों को राहत मिली है. लेकिन गर्मी से लोगों को पूरी तरह से राहत नहीं मिली है. मॉनसून के मौसम में अक्सर हवा में नमी ज्यादा होती है. जिससे घर में चिपचिपापन और घुटन बढ़ जाती है. ऐसे में लोग एसी का इस्तेमाल तो करते हैं. लेकिन मॉनसून में एसी को सही तरीके से नहीं चलाया जाता.
तो एसी सही से कमरे को ठंडा नहीं कर पाएगी. और साथ ही इससे न सिर्फ बिजली का बिल बढ़ता है. बल्कि सेहत पर भी असर पड़ता है. आपको यह बातें अक्सर मैकेनिक भी नहीं नहीं बताते है. चलिए आपको बताते हैं एसी चलाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
मानसून में ऐसे चलाएं एसी
मानसून में एसी चलाते वक्त आपको इसकी सेटिंग में खास ध्यान देना होता है. आपको सबसे पहले इसे ड्राई मोड पर सेट करना चाहिए. इससे कमरे की नमी कम होगी और ठंडक भी अच्छे से महसूस होगी. और सेहत पर भी असर नहीं पड़ता. तो साथ ही मानसून के मौसम में रोजाना फिल्टर की सफाई करना भी जरूरी है. क्योंकि मॉनसून में धूल और नमी की वजह से उसमें गंदगी जल्दी जमा हो जाती है. जिससे हवा की क्वालिटी भी प्रभावित होती है. इसलिए इन बातों का ध्यान रखकर मानसून में एसी का इस्तेमाल करें. यह वह
यह भी पढ़ें: इन लोगों के खाते में नहीं आएगी लाडकी बहिन योजना की अगली किस्त, लिस्ट में आपका नाम तो नहीं?
इस तरह कम कर सकते हैं बिजली बिल
अगर एसी का इस्तेमाल सही तरीके से कुछ बातों का ध्यान में रखकर किया जाता है. तो ऐसी की परफॉर्मेंस सही होती है बल्कि आप बिजली बिल भी बचा सकते हैं. बहुत से लोग एसी को 20 डिग्री से नीचे चलाते हैं. लेकिन इससे बिजली खपत ज्यादा होती है. अगर आप 24 से 26 डिग्री पर एसी चलाते हैं. तो बिजली की बचत होती है.
यह भी पढ़ें: किसानों को इंतजार खत्म! इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम
एसी के साथ में सीलिंग फैन भी चलाएं, जिससे ठंडक पूरे कमरे में फैले और एसी को ज़्यादा मेहनत न करनी पड़े. रात में एसी चलाते वक्त टाइमर लगा दें ताकि एसी फालतू न चले. कमरे के दरवाज़े और खिड़कियां बंद रखें ताकि ठंडी हवा बाहर न निकले. इन तरीकों से आपका बिजली बिल कम हो सकता है.
यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में कैसी रखें फ्रिज की सेटिंग, जिससे खराब न हो खाने-पीने का सामान?
Source: IOCL























