बिहार चुनाव से पहले कहीं आपका नाम भी तो नहीं हो गया है गायब? ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट
Voter List Name Check Process: अगर आप बिहार में रहते हैं. तो आप इस तरह अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं. चलिए बताते हैं क्या है इसके लिए प्रोसेस.

Voter List Name Check Process: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग की ओर वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन शुरू करवाया गया है. जिसका बिहार के विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. हालांकि आयोग ने 2003 की एक वोटर लिस्ट अपलोड की है. इसमें नाम होने वाले लोगों को कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाना होगा.
जिसका फायदा 4.9 करोड़ मतदाताओं को मिलेगा. अगर आप भी बिहार में रहते हैं. और आपको नहीं पता कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या कट गया है. तो आप इस तरह अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं. चलिए बताते हैं क्या है इसके लिए प्रोसेस.
NVSP पोर्टल के जरिए ऐसे करें चेक
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आप घर बैठे इस प्रक्रिया के जरिए अपना नाम वोटर लिस्ट में आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले https://www.nvsp.in वेबसाइट पर जाएं और टॉप मेन्यू में दिए गए Search in Electoral Roll ऑप्शन पर क्लिक करें. या फिर आप https://electoralsearch.eci.gov.in पर भी जाकर सर्च कर सकते हैं. सर्च करने के लिए यहां आपके पास दो तरीके हैं.
यह भी पढ़ें: ड्रोन से लेकर हाईटेक उपकरण तक, खेती के लिए मिलती है सब्सिडी; किसानों के लिए संजीवनी है यूपी सरकार की ये स्कीम
आप अपनी डिटेल्स जैसे नाम, उम्र, जिला, राज्य वगैरह डालकर सर्च कर सकते हैं या फिर सीधे अपने EPIC नंबर यानी वोटर आईडी नंबर से. इनमें से कोई भी जानकारी दर्ज के बाद जैसे ही सर्च करेंगे अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है. तो स्क्रीन पर आपका पूरा वोटर डिटेल दिख जाएगा. जिसमें बूथ का नाम सीरियल नंबर और EPIC नंबर जैसी जानकारी शामिल होगी.
वोटर लिस्ट से कट गया है नाम तो ऐसे जुडवाएं
अगर आपका नाम वोटर लिस्ट से नाम कट गया है. तो परेशान नहीं होना है. आप दोबारा नाम जुड़वा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले https://www.nvsp.in वेबसाइट पर जाना होगा. वहां फार्म्स सेक्शन में जाकर आपको फार्म 6 सिलेक्ट करना होगा. इसमें पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी.तो साथ में संबंधी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
यह भी पढ़ें: कहीं बिखर न जाए हंसता-खेलता परिवार, शादी करने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें खयाल
इसके बाद फार्म सबमिट करने के पर आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा. जिससे आप अपने आवेदन की प्रोसेस ट्रैक कर सकेंगे. आवेदन अप्रूव होने के बाद आपका नाम वोटर लिस्ट में जुड़ जाएगा. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो अपने नजदीकी बीएलओ से संपर्क करना होगा.
यह भी पढ़ें: बुढ़ापे के लिए बेस्ट हैं सरकार की ये स्कीम, पेंशन के अलावा मिलता है बेहतर रिटर्न
टॉप हेडलाइंस

