बुढ़ापे के लिए बेस्ट हैं सरकार की ये स्कीम, पेंशन के अलावा मिलता है बेहतर रिटर्न
सरकार ने बीते कुछ वर्षों में कई ऐसी स्कीमें शुरू की हैं जो बुढ़ापे को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाती हैं. इनमें सबसे चर्चित और भरोसेमंद योजनाएं प्रधानमंत्री वय वंदना योजना और अटल पेंशन योजना है.

बुढ़ापा आते-आते सबसे बड़ी चिंता होती है नियमित आय की. जब शरीर साथ न दे, नौकरी खत्म हो जाए और कमाई का जरिया न बचे, तब जरूरत होती है ऐसी स्कीम की जो न सिर्फ हर महीने तय पेंशन दे, बल्कि रिटर्न भी बाजार से बेहतर दे. ऐसे वक्त में सरकार की पेंशन आधारित स्कीम एक मजबूत सहारा बनकर सामने आती हैं. खासतौर से उन लोगों के लिए जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं या जिनके पास प्राइवेट नौकरी के बाद पेंशन की कोई व्यवस्था नहीं है. सरकार ने बीते कुछ वर्षों में कई ऐसी योजनाएं शुरू की हैं जो बुढ़ापे को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाती हैं. इनमें सबसे चर्चित और भरोसेमंद योजनाएं प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) और अटल पेंशन योजना (APY) है.
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY)
यह योजना खासतौर पर 60 साल या उससे अधिक उम्र वालों के लिए है. इसे एलआईसी के जरिए चलाया जाता है. इसमें निवेश करने पर 10 साल तक गारंटीड पेंशन मिलती है. आप मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना पेंशन चुन सकते हैं. इसमें मौजूदा समय में लगभग 7.4% का गारंटीड रिटर्न मिल रहा है. अगर कोई व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश करता है तो उसे हर महीने करीब 9,250 रुपये पेंशन मिल सकती है.
अटल पेंशन योजना (APY)
ये योजना खासतौर पर असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए लाई गई है. इसमें 18 से 40 साल की उम्र के लोग जुड़ सकते हैं. इसमें जितना जल्दी जुड़ेंगे, उतना कम प्रीमियम और उतना ही ज्यादा फायदा मिलेगा. स्कीम के तहत 60 की उम्र के बाद 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक मासिक पेंशन मिलती है. इसमें निवेशक और सरकार दोनों का योगदान रहता है. जो लोग इनकम टैक्स नहीं देते, उन्हें इस स्कीम में सरकारी योगदान भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: तीन दिन तक एक ही अंडरवियर...पत्नी ने अजीब कारण बताते हुए पति को लिखा डायवोर्स लेटर; अब हो रहा वायरल
कैसे करें आवेदन
अगर आप प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नजदीकी LIC ऑफिस में जाकर फॉर्म भर सकते हैं या फिर LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन भी अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, उम्र का प्रमाण और बैंक अकाउंट की डिटेल्स जरूरी होती हैं.
वहीं, अटल पेंशन योजना (APY) के लिए आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा या पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास सेविंग अकाउंट होना जरूरी है. बैंक आपको APY फॉर्म देगा जिसे भरकर जमा करना होगा. आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद आपकी चुनी गई पेंशन राशि के अनुसार हर महीने निर्धारित योगदान आपके खाते से अपने-आप कट जाएगा.
यह भी पढ़ें: 'Dutta' की जगह लिख दिया 'Kutta', शख्स ने भौंक-भौंक कर अधिकारियों का जीना कर दिया हराम; देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















