कहीं बिखर न जाए हंसता-खेलता परिवार, शादी करने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें खयाल
अगर आप शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं तो अपने पार्टनर से खुलकर बात करें. उन्हें अपने पास्ट, आर्थिक स्थिति, पारिवारिक पृष्ठभूमि और भविष्य की योजनाओं के बारे में जरूर बताएं.

इंदौर का सोनम-राजा रघुवंशी केस हो, मेरठ का मुस्कान रस्तोगी या फिर बेंगुलरू का अतुल सुभाष मामला. ये कुछ केस ऐसे हैं, जो हाल के दिनों में लोगों के बीच चर्चा में बने रहे. हालांकि, ऐसे मामलों की फेहरिस्त काफी लंबी है. कुछ मामलों में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चक्कर में पति-पत्नी ने अपने पार्टनर की हत्या की प्लानिंग कर डाली तो कभी घरेलू कलह ने पूरे परिवार को खत्म कर दिया. बीते एक से दो सालों के मामलों को उठाकर देखें तो पति-पत्नी के रिश्तों में हत्या या फिर तलाक के मामले तेजी से बढ़े हैं.
इस तरह के मामलों ने राष्ट्रीय महिला आयोग की भी चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में महिला आयोग द्वारा 10 राज्यों के 24 शहरों में तेरे-मेरे सपने सेंटर्स की स्थापना की जा रही है. इन केंद्रों में शादी के बंधन में बंधने जा रहे युवक-युवतियों की काउंसलिंग की जाएगी और उनके बीच शादी से पहले संवाद भी स्थापित कराया जाएगा. एक तरह से ये केंद्र प्री-मैरिटल काउंसलिंग सेंटर के रूप में काम करेंगे. अगर आप भी अगले कुछ दिनों में शादी प्लान कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि शादी से पहले किन बातों को खयाल रखना चाहिए, जिससे शादी के बाद किसी तरह की समस्या न हो.
पार्टनर से न छिपाएं मन की बात
अगर आप किसी रिश्ते में हैं और शादी करने की योजना बना रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शादी से पहले अपने पार्टनर से अपने पास्ट के बारे में खुल कर बात करें. अगर आप इससे पहले भी किसी रिश्ते में रह चुके हैं तो अपने पार्टनर को इस बारे में जरूर बताएं. यहां तक कि अगर आपकी महिला मित्र हैं तो उनके बारे में भी पार्टनर को बताएं, कोशिश करें कि एक गेट-टू-गेदर में उन्हें आपसे में मिलवाएं. यही बात महिलाओं के केस में भी लागू होती है, आपको भी अपने मेल बेस्ट फ्रेंड के बारे में खुलकर बात करनी चाहिए, जिससे शादी के बाद किसी तरह के शक की गुंजाइश न रहे.
पारिवारिक पृष्ठभूमि और आर्थिक स्थिति के बारे में खुल कर करें बात
शादी के बंधन में बंधने से पहले मेल पार्टनर के लिए जरूरी है कि वह अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि और आर्थिक स्थिति के बारे में अपनी महिला साथी को खुलकर बताएं. मसलन घर में कौन-कौन से लोग हैं, किसकी क्या पसंद है और उनका व्यवहार कैसा है. ऐसा करने से महिला साथी आपके घर का हिस्सा बनने से पहले उनके बारे एक तरह की अंडरस्टैंडिंग क्रिएट कर लेगी, जिससे शादी के बाद उसे एडजस्ट करने में ज्यादा समस्या नहीं होगी. इसके अलावा अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में भी खुलकर बात करें. जैसे- अपनी सैलरी, सोर्स ऑफ इनकम के बारे में खुलकर और सच-सच बताएं, जिससे आपके पार्टनर को आपकी आर्थिक स्थिति के बारे में सब पता हो.
भविष्य की योजनाओं पर भी करें बात
शादी के बंधन में बंधने से पहले पुरुष व महिला पार्टनर के लिए जरूरी है कि वे अपनी भविष्य की योजनाओं पर भी खुलकर बात करें. इससे आप दोनों के बीच एक समझ विकसित होगी और आप दोनों एक-दूसरे की अपेक्षाओं को सम्मान करेंगे और आगे बढ़ने के लिए भी मोटीवेट कर सकेंगे. महिला और पुरुष पार्टनर के लिए एक-दूसरे की सीमाओं को भी सम्मान करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: सिर्फ एक बार करें निवेश, हर महीने ब्याज से कमाएंगे 9250 रुपये, जानें इस योजना के बारे में
टॉप हेडलाइंस

