ड्रोन से लेकर हाईटेक उपकरण तक, खेती के लिए मिलती है सब्सिडी; किसानों के लिए संजीवनी है यूपी सरकार की ये स्कीम
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार खेती-किसानी को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए ड्रोन समेत कई आधुनिक उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान कर रही है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए 12 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.

किसानों की आय दोगुनी करने और उन्हें खेती के आधुनिक तरीके सिखाने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें लगातार काम कर रही हैं. ऐसे में केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से किसानों को लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी किसानों को लिए एक खास योजना शुरू की है, जिसके तहत किसानों को खेती-किसानी के लिए हाईटेक उपकरण पर सब्सिडी दी जा रही है, जिनकी मदद से वह अपनी आय व पैदावार को बढ़ा सकें.
ऐसे में अगर आप भी किसान हैं और खेती-किसानी के पारंपरिक तरीके छोड़कर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप योगी सरकार की यूपी ड्रोन सब्सिडी स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. चलिए जानते हैं क्या है यह स्कीम और किसान कैसे इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं.
इन उपकरणों पर मिल रही सब्सिडी
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार खेती-किसानी को टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए ड्रोन समेत कई आधुनिक उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान कर रही है. पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, किसान ड्रोन, कंबाइन हार्वेस्टर, न्यूमैटिक प्लांटर, फार्म मशीनरी बैंक, बैच ड्रायर, थ्रेशिंग फ्लोर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कस्टम हायरिंग सेंटर, टेबल सेलर, पॉपिंग मशीन, तेल निकालने की मशीन, गन्ना सेटलिंग प्लांटर पर सब्सिडी दी जा रही है.
कब तक कर सकते हैं आवेदन
अगर आप भी उत्तर प्रदेश सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो जान लें कि इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस 27 जून, 2025 से शुरू हो गया. इस स्कीम के तहत 12 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे. यूपी ड्रोन सब्सिडी के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.agridarshan.up.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए अन्य प्रॉसेस को पूरा करना होगा. यहां आपको 'यंत्र' सेक्शन का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप अपने लिए मशीनरी का चयन कर सकते हैं. इसके बाद आपको 'किसान' सेक्शन में जाकर बाकी का प्रॉसेस पूरा करना होगा.
यह भी पढ़ें: सावन के महीने में यात्रियों के लिए रहेंगी मुश्किलें, इस रूट की कई ट्रेनें की गई कैंसिल, पहले ही चेक कर लें लिस्ट
टॉप हेडलाइंस

