क्या अब भी मुफ्त में अपडेट हो रहा है आधार कार्ड? ये रहा जवाब
Free Aadhaar Update: UIDAI की ओर से सभी को फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवाने का मौका दिया जा रहा है. कब तक करवा सकते हैं फ्री आधार कार्ड अपडेट चलिए आपको बताते हैं इस बारे में जानकारी.

Free Aadhaar Update: आधार कार्ड भारत में इस्तेमाल होने वाला एक बेहद अहम दस्तावेज है. देश की तकरीबन 90 फ़ीसदी जनसंख्या के पास आधार कार्ड मौजूद है. स्कूल-कॉलेज में एडमिशन लेने से लेकर अलग-अलग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तक में आधार कार्ड की जरूरत पड़ जाती है. कई बार आधार कार्ड में लोगों से गलत जानकारियां दर्ज हो जाती हैं.
जिनके चलते उन्हें लाभ लेने में और अपना काम करवाने में दिक्कत होती है. लेकिन ऐसे मौके पर UIDAI आपको आधार में अपडेट करवाने की सहूलियत देती है. आपको बता दें फिलहाल UIDAI की ओर से सभी को फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवाने का मौका दिया जा रहा है. कब तक करवा सकते हैं फ्री आधार कार्ड अपडेट चलिए आपको बताते हैं इस बारे में जानकारी.
इस तारीख तक कराएं फ्री आधार अपडेट
भारत में आधार कार्ड से जुड़े सारे काम UIDAI की ओर से संचालित किए जाते हैं. UIDAI ने हाल ही में आधार कार्ड धारकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. जिसके तहत सभी आधार कार्ड धारक अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करवा सकते हैं. आपको बता दें यूआईडीएआई ने 10 साल सभी पुराने आधार कार्डों को दोबारा से अपडेट करवाने के लिए कहा है.
अगर आपका अभी आधार कार्ड 10 साल पुराना हो चुका है. तो आप इसे फ्री में अपडेट करवा सकते हैं. आपको बता दें इसके लिए यूआईडीएआई की ओर से इसके लिए 14 जून 2025 तक की डेडलाइन तय की है. यानी अगर आप फ्री में आधार कार्ड अपडेट करवाना चाहते हैं. तो 14 जून तक ही आपके पास समय है.
यह भी पढ़ें: बारिश के पानी में डूब गई कार भूलकर भी न करें यह गलती, वरना नहीं मिलेगा इंश्योरेंस
इस तरह करवाएं अपडेट
ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/%20 पर जाना होगा. उसके बाद आपको लाॅगिन पर क्लिक करना होगा और अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा. फिर कैप्चा कोड और ओटीपी दर्ज करना होगा. लाॅगिन के बाद आप अपना करंट एड्रेस और आईडी प्रूफ चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या गर्मी में भी आपका पंखा धीमा चलने लगा है, इन तरीकों से बढ़ा सकते हैं स्पीड
अगर वह अपडेट नहीं है तो आप 'Document Update' पर क्लिक कर दें. इसके बाद उस डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं. और उसके सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट अपलोड करें. इसके बाद अपनी जानकारी को रिव्यू करके सबमिट कर दें. सबमिट करने के बाद आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिल जाएगा. जिससे आप अपडेट प्रोग्रेस ट्रैक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: लड़कियों के फोन में जरूर होने चाहिए ये ऐप्स, मुसीबत में आ सकते हैं काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























