बारिश के पानी में डूब गई कार भूलकर भी न करें यह गलती, वरना नहीं मिलेगा इंश्योरेंस
अचानक हुई बारिश में भी शहर को तालाब बनने में देर नहीं लगता. जब भी ऐसी घटना होती है तो कार इसका शिकार सबसे पहले होती है. हालांकि, आपकी एक गलती इंश्योरेंस रिजेक्ट करवा सकती है.

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और कार से चलते हैं तो यह खबर खासतौर पर आपके लिए ही है. दरअसल, बारिश का मौसम पास आ रहा है और दिल्ली और इससे सटे इलाकों का बारिश में क्या हाल होता है, यह बात किसी से छिपी नहीं है. जरा सी बारिश में दिल्ली और गुडगांव को तालाब बनते देर नहीं लगती. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद भी दिल्ली का यही हाल था.
दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा में जब भी बारिश होती है तो कई ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं, जब सड़कें स्वीमिंग पूल बन जाती हैं और कार उसमें डूब जाती है. इसके बाद जब हम इंश्योरेंस कंपनी के पास क्लेम के लिए जाते हैं तो क्लेम रिजेक्ट हो जाता है. इस मानसून के सीजन में आपके साथ ऐसा न हो इसके लिए कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. यहां हम आपको उन तरीकों के बारे में बताएंगे, जिससे बारिश में कार डूबने के बाद भी आपका इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट न हो.
पानी से कार खराब होने का भी होता है बीमा
कई बार अचानक हुई बारिश में भी शहर को तालाब बनने में देर नहीं लगता. जब भी ऐसी घटना होती है तो कार इसका शिकार सबसे पहले होती है. ऐसी घटनाओं के नुकसान से बचने के लिए कई लोग मोटर इंश्योरेंस खरीदते हैं. कम्प्रहेंसिव कार इंश्योरेंस में बारिश और बाढ़ का भी कवरेज मिलता है. हालांकि, आपकी एक गलती इस क्लेम को रिजेक्ट करवा सकती है.
पानी में डूब जाए कार तो न करें ये गलती
अगर आप कभी ऐसी घटना के शिकार हो जाएं तो कुछ बातें ध्यान रखनी जरूरी हैं. दरअसल, कई बार ऐसी स्थिति आती है जब बीमा कंपनियां पानी से खराब हुई कार को कंसीक्वेंशियल डैमेज बताकर रिजेक्ट करती हैं. कंपनियां मानती हैं कि कार को आपकी गलती की वजह से नुकसान हुआ है. इससे बचने के लिए जब भी आप इस घटना का शिकार हों तो कार के पानी में डूबने के फोटो और वीडियो सबूत के तौर पर इकट्ठे कर लें.
इसके बाद सबसे पहले इंश्योरेंस कंपनी को इसके बारे में सूचित करें. कार को स्टार्ट करने की गलती न करें और धक्का देकर या टो करके उसे सर्विस सेंटर तक ले जाएं. दरअसल, अगर आप पानी में डूबी कार स्टार्ट करते हैं और किसी वजह से इंजन तक पानी पहुंच जाता है और इंजन बंद हो जाता है तो इंश्योरेंस कंपनी इसे आपकी गलती मानकर क्लेम रिजेक्ट कर सकती है. ऐसे में पानी से कार को निकालने के लिए उसे टो करके या धक्का लगाकर बाहर निकालें.
यह भी पढ़ें: टिकट अपग्रेड सिस्टम में भी रेलवे ने कर दिया बड़ा बदलाव, यात्रियों को नहीं मिलेगा यह फायदा
Source: IOCL






















