खून की प्यासी आत्मा के लिए मर्डर ! | सनसनी
यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सन्न करने वाला मामला सामने आया है. मुजफ्फरनगर में उस समय कोहराम मच गया जब एक 5 वर्षीय बच्चे का शव उसी के घर में पड़ा मिला. यही नहीं हत्यारोपी के द्वारा दीवार पर चिपकाए गए एक कागज में लिखा गया कि- अब शांति मिली है आत्मा को. घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.
बच्चे के शव के पास से कुछ पूजा का समान व एक पेज पर 'अब शांति मिली आत्मा को' लिखा था, जिसको लेकर पुलिस इस मामले को तांत्रिक क्रिया से जोड़कर भी जांच कर रही है क्योंकि पहले भी इस तरह की घटना क्षेत्र में हो चुकी है.





































